बसना

बसना:सर्वआदिवासी समाज बसना ब्लाक पदाधिकारी मनोनीत

बसना। जिलाध्यक्ष सर्वआदिवासी समाज एवं कार्यकारिणी पदाधिकारियों के दिशानिर्देश के अनुसार 26 तारिख रविवार को ब्लाक स्तरीय पदाधिकारियों का गठन हेतू भवंरपुर (बसना) में सर्व आदिवासी समाज द्वारा सामाजिक बैठक आदिवासी भवन भंवरपुर में रखा गया। जिसमे गोंड ,संवरा,बिंझवार, कोडाकु,उरांव, कंवर सभी आदिवासी समाज के पुर्व पदाधिकारी एवं प्रबुद्ध कार्यकर्त्ता व जिला चुने पर्यवेक्षक के द्वारा मनोनयन की प्रक्रिया पूरी की गई।

ये भी पढ़े- अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में 28 सितंबर को नवजात एवं बच्चों की सर्जरी फ्री मेडिकल कैंप एवं निशुल्क जांच सुबह 9 बजे से 1 बजे तक किया जाएगा आप रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क कर सकते हैं.

जिसमें ब्लाक के पदाधिकारी शांतिपूर्ण मनोनयन किया गया जिसमें समाज के पदाधिकारी श्री अमृतलाल जगत अध्यक्ष छ.ग.अ.ज.जा शासकीय सेवक विकास संघ बसना ,उपाध्यक्ष श्री शुभसिंग जगत ,पारेश्वर रॉय,राजेन्द्र सिंह सिदार जिला सहसचिव सर्व आदिवासी समाज ,युवाप्रभाग जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार ध्रुव युवप्रभाग उपाध्यक्ष श्री हेमसागर बरिहा,जिला उपाध्यक्ष सुश्री मनसीर ध्रुव जिला कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती नीर बाई बरिहा के मार्गदर्शन से मनोनयन हुआ। जिसमे जिला सहसचिव श्री राजेन्द्र सिंह सिदार
जिला कार्यकारिणी,नरेश पोर्ते युवा प्रभाग ,ईश्वर पोर्ते ,करताल सिंह सिदार ,सोमनाथ जगत,की उपस्थिति में सर्वसम्मति से ब्लाक पदाधिकारीयो का मनोनयन किया गया। जिसमे ब्लाक अध्यक्ष टाकेन्द्र राय पिलवापाली,उपाध्यक्ष विष्णु मांझी मिलाराबाद, कौशल सिदार, कुशमुर श्रीमती सुशीला पोर्ते भुकेल,
सहसचिव श्री कैलाश सिदार, श्रीचंद्रशेखर ,श्री उत्तम कालसा कोशाध्यक्ष विद्याचरण सिदार ,कार्यकारिणी सदस्य राजेश बीसी कमलेश, खैरवार गजानन सिदार, उत्तम चन्द्रवंसी ,इतवारु राम उरांव, विद्याचरण बरिहा ,चरण मलिक, पुरुषोत्तम , इंद्रजीत जगत ,सेवक राम पोर्रे ,शिवराम जगत ,बसन्त कश्यप, शिवकुमार दीवान ,श्रीमती पूर्णिमा पारेश्वर युवा प्रभाग अध्यक्ष नरेश पोर्ते उपाध्यक्ष सेवकराम यशवंत जगत महिला प्रभाग अध्यक्ष श्रीमती चंपा सिदार एवं उपाध्यक्ष रुकमणी बाघ, जगोवति बाई पोर्ते एवं सर्व आदिवासी समाज मीडीया प्रभारी ब्लाक स्तरीय दीपक जगत को मनोनीत किए। जिस पर सर्व आदिवासी समाज के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने नवगठित पदाधिकारियों को बधाई दी हर्ष व्याप्त किया।

ये भी पढ़े- सरायपाली भारती हॉस्पिटल में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.वंदेश शिंदे 28 सितम्बर और 29 सितम्बर को उपलब्ध रहेंगे आप संपर्क कर सकते है.

Back to top button
error: Content is protected !!