अपराधउत्तरप्रदेश

पति और घर वालों को खिलाई नींद की गोलियां, फिर..पढ़े पूरी खबर

हरियाणा में दूसरे राज्यों से दुल्हन लाने का मामला कोई नया नहीं है. यहां दूसरे राज्यों से शादी कर दुल्हन के जरिए लूटने का काम करने वाला गिरोह सक्रिय होता जा रहा है. इससे पहले भी हरियाणा में ऐसे कई मामले आज सामने आ चुके हैं जिसमें दलाल दूसरे राज्यों से दुल्हन लाकर हरियाणा के अधेड़ उम्र के युवाओं को अपना शिकार बनाते हैं. ये अधेड़ व्यक्ति दलालों के झांसे में आ कर शादी कर दुल्हन लाते हैं लेकिन कुछ दिन बाद ही ये दुल्हन उन्हें लूट कर चली जाती है. उसके बाद उसे खूब पछतावा होता है.

ऐसा ही मामला रोहतक के बोहर गांव का है जहां पीड़‍ित सुरेश कुमार ने दलालों के झांसे में आकर छतीसगढ़ की एक युवती के साथ कोर्ट में शादी रचाई जो उसकी उम्र से दस साल बड़ी थी. शादी के लिए उसने दलालों को 70 हजार रुपये भी दिए थे. शादी के बाद वह परिवार के साथ ऐसी घुलमिल गई कि परिवार वालों का उसने भरोसा जीत लिया. लेक‍िन यह सब एक छलावा साब‍ित हुआ और शादी के कुछ दिन बाद ही दूल्हे व उसके परिवार वालों को नींद की गोलियां खिलाकर गहनों व पैसो के साथ रफूचक्कर हो गई.

ये भी पढ़े- अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में 28 सितंबर को नवजात एवं बच्चों की सर्जरी फ्री मेडिकल कैंप एवं निशुल्क जांच सुबह 9 बजे से 1 बजे तक किया जाएगा आप रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क कर सकते हैं मो.7773086100

गहने और रुपये लेकर लुटेरी दुल्हन हो गई रफूचक्कर पुलिस इस मामले में दुल्हन को तलाशने में शख्स की मदद कर रही है. अपनी शिकायत लेकर थाने में पहुंचे पीड़ित व्यक्ति ने जब पुलिस को सारी आपबीती सुनाई तो पुलिस ने उनको कहा कि एक-दो दिन इंतजार करो, शायद वापस आ जाए. पीड़‍ित शख्स ने कहा क‍ि अपनी मां के ऑपरेशन के लिए 70 हजार जमा क‍िए थे और उसके लिए कुछ गहने बनवाए थे. वह लुटेरी दुल्हन परिवार के गहने और हजारों रुपये लेकर रफूचक्कर हो गई. अब उसका परिवार पूरी तरह से सदमे में है.

ये भी पढ़े- सरायपाली भारती हॉस्पिटल में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.वंदेश शिंदे 28 सितम्बर और 29 सितम्बर को उपलब्ध रहेंगे आप संपर्क कर सकते है.

पीड़ित सुरेश कुमार ने बताया कि उसने छत्तीसगढ़ की एक युवती आरती के साथ कोर्ट मैरिज तीन महीने पहले की थी जो उम्र में उससे 10 साल बड़ी थी. शादी के लिए उसने दलाल को 70 हजार रुपये एटीएम से निकलवा कर दिए थे. शादी के 3 महीने बाद वह नींद की गोलियां खिलाकर गहने और पैसे लेकर फरार हो गई. उसने 70 हजार रुपये अपनी मां के ऑपरेशन के लिए बचा कर रखे थे. वह चाहता है कि वह वापस आ जाए, उसके साथ रहे या यहां आकर उसे कोर्ट में तलाक दे दे. बदनामी हो रही है सुरेश के परिवार वालों ने कहा कि आज पड़ोस में उसके जाने से बदनामी हो रही है. अलग-अलग तरह के ताने मिल रहे हैं. हमें शक है क‍ि वह पहले से शादीशुदा थी. दलाल, हरियाणा के मासूम लोगों को शादी का झांसा देकर फंसाते हैं.

Back to top button
error: Content is protected !!