अपराधउत्तरप्रदेश

लिंग बदलने सर्जरी के लिए नहीं दिए पैसे तो शख्स ने पूरे परिवार को मार दी गोली

छत्तीसगढ़ भूमि डेस्क चंडीगढ़। हरियाणा के रोहतक में एक कलयुगी बेटे ने अपने परिवार की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि वह समलैंग‍िक था और वह अपना सेक्स चेंज करवाने के किये परिवार से पांच लाख रुपये की मांग कर रहा था।

ये भी पढ़े- सरायपाली भारती हॉस्पिटल में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.वंदेश शिंदे 28 सितम्बर और 29 सितम्बर को उपलब्ध रहेंगे आप संपर्क कर सकते है.

परिवार ने सेक्स चेंज करवाने के लिए जब पैसे देने से मना कर दिया तो उसने अपनी मां, बहन, पिता की हत्या की योजना बना डाली। आरोपी अभिषेक व उसके साथी कार्तिक लठवाल के अनैतिक यौन संबंध के वीडियो भी सामने आए हैं।

ये भी पढ़े- ग्रवाल नर्सिंग होम बसना में 28 सितंबर को नवजात एवं बच्चों की सर्जरी फ्री मेडिकल कैंप एवं निशुल्क जांच सुबह 9 बजे से 1 बजे तक किया जाएगा आप रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क कर सकते हैं मो.7773086100

मिडिया के अनुसार हर‍ियाणा की रोहतक पुलिस ने चार हत्याओं के आरोपी अभिषेक को लेकर कई सनसनी खेज खुलासे किए हैं। सेक्स चेंज करवाने के लिए जब पर‍िवार वालों ने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने अपने पूरे पर‍िवार की हत्या कर दी थी।

बता दें क‍ि क्राइम टीवी सीरियल देखकर इस युवक ने 27 अगस्त को मां बबली, बहन नेहा उर्फ तन्नू,पिता प्रदीप उर्फ बबलू पहलवान व नानी रोशनी की सिर में गोली मार दी. मां, बहन, नानी की मौके पर मौत हो गई जबकि बहन की दो दिन बाद पीजीआई रोहतक में मौत हो गई।

Back to top button