हेल्थ

हो सकती है कई गंभीर बीमारियां,तनाव लेना सेहत पर पड़ सकता है भारी

Health Tips : छोटी-छोटी बातों पर तनाव लेना कब भारी पड़ जाता है आपको पता भी नहीं चलता.अगर आप छोटी-छोटी बातों पर तनाव लेते हैं तो सावधान हो जाएं

छत्तीसगढ़ भूमि डेस्क। बहुत ज्यादा कॉफी पीना, शारीरिक रूप से सक्रिय ना होना, जंकफूड अधिक खाना या नींद पूरी ना लेने के कारण भी थकान अधिक होती है. डिप्रेशन, तनाव, कैंसर, मोटापा, डायबिटीज और दिल की बीमारी भी थकान का कारण हो सकते हैं.

Side Effects Of Taking Stress: छोटी-छोटी बातों पर तनाव लेना कब भारी पड़ जाता है आपको पता भी नहीं चलता. अगर आप छोटी-छोटी बातों पर तनाव लेते हैं तो सावधान हो जाएं. तनाव व्यक्ति को कई तरह की बीमारियों का शिकार बना देता है. वहीं बार-बार सिर दर्द, बार-बार गुस्सा होने, ठीक से नींद न आने का संबंध तनाव से हो सकता है. ज्यादा तनाव के चलते व्यक्ति सहन करने की क्षमता खो देता है. इसके चलते उसका कामकाजी प्रदर्शन निचले स्तर पर चला जाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि तनाव की लिमिट अलग-अलग व्यक्तियों, परिस्थितियों और व्यक्तिगत क्षमता (मानसिक और शारीरिक) के हिसाब से अलग-अलग होती है. आपका तनाव जब अपनी लिमिट को पार कर जाता है, तो यह आपके रोजमर्रा के काम को प्रभावित करने लगता है.

ये भी पढ़े- प्रदेश के प्रख्यात गुर्दा रोग विशेषज्ञ गुर्दा रोग संबधित परामर्श डॉ. सुनिल धर्मानी 25 सितंबर 2021 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बसना नर्सिंग होम में उपस्थित रहेंगे आप रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क कर सकते हैं

आइए जानते हैं आखिर तनाव लेने से व्यक्ति को किन खतरों का सामना करना पड़ता है.

एसिड पेप्टिक रोग होना
तनाव लेने से लोगों को काफी सारी बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है, जिनमें एसिड पेप्टिक रोग शामिल है, जिसे आम भाषा में गैस कहा जाता है.

शीले पदार्थों की लत लगना
स्ट्रेस (Stress) से पीड़ित लोगों की हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जाती है.इसकी वजह से उन्हें नशीले पदार्थों जैसे शराब या धूम्रपान की लत लग सकती है. और इसके वजह से वह कई बीमारियों का शिकार हो जाते हैं.

वजन का बढ़ना
स्ट्रेस से पीड़ित व्यक्ति को किसी चीज़ का होश नहीं होता है, जिसकी वजह से वह अनियमित तरीके से भोजन करने या फिर आलस का शिकार बन जाता है.अत: उसका वजन काफी तेज़ी से बढ़ सकता है, जो उसके लिए घातक साबित हो सकता है.

ये भी पढ़े- भारती हॉस्पिटल सरायपाली में परामर्श करें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्नेहील सिन्हा से प्रत्येक रविवार नि:शुल्क जांच एवम परामर्श शिविर संपर्क करे

दिल संबंधी बीमारियों का होना
जैसा कि ऊपर स्पष्ट किया गया है कि स्ट्रेस काफी सारी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है. इस प्रकार, यदि स्ट्रेस को समय रहते ठीक न किया जाए तो यह दिल का दौरा पड़ने का भी कारण बन सकता है.

मानसिक संतुलन बिगड़ना
स्ट्रेस (Stress) का असर व्यक्ति की शारीरिक सेहत के साथ-साथ मानसिक सेहत पर भी पड़ता है. इसी कारण, उसका मानसिक संतुलन बिगड़ सकता है, जिसके लिए मेडिकल सहायता लेने की जरूरत पड़ सकती है.

इंफेक्शन
तनाव अधिक लेने से इम्यूनिटी धीरे-धीरे कमजोर हो जाती है और व्यक्ति को कोई भी इंफेक्शन जल्दी पकड़ सकता है.

उल्टियां
कई बार तनाव के दौरान पेट में हल्का दर्द, उमड़न आदि महसूस होने के साथ उल्टियां भी शुरू हो जाती हैं.

Back to top button