छत्तीसगढ़बिलासपुर

अफसर ने किया रेप, पीड़िता ने थाने में बताई आपबीती

बिलासपुर जिले में शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने की शिकायत पर वन विभाग में ट्रेनी अधिकारी के खिलाफ सरकंडा पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है.

पीड़िता और आरोपी दोनों भिलाई निवासी हैं. पीड़िता के मुताबिक, आरोपी एसडीओ मानवेंद्र मारकंडे और वे दोनों भिलाई के रहने वाले हैं. 3 साल पहले परीक्षा की तैयारी करते समय दोनों की कोचिंग सेंटर में मुलाकात हुई थी. धीरे-धीरे यह मुलाकात प्यार में तब्दील हो गई. इस बीच लड़की बिलासपुर आ गई और सरकंडा थाना क्षेत्र में रेंट का मकान लेकर एग्जाम की तैयारी करने लगी.

आरोपी युवक बीच-बीच में लड़की से मुलाकात करने उसके घर आकर रहता था. इसी दौरान आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. आरोपी युवक ने लड़की को झांसा दिया था कि एक्जाम में उसका सलेक्शन होने के बाद वह उससे शादी करेगा.

दोनों ही फॉरेस्ट विभाग में एग्जाम की तैयारी में जुटे हुए थे. एक्जाम में लड़के का सलेक्शन हो गया, लेकिन लड़की का सलेक्शन नहीं हो पाया. नौकरी लगने के बाद जब लड़की ने आरोपी से शादी का वादा पूरा करने से वह मुकर गया.

जिसके बाद अब युवती ने सरकंडा थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आरोपी एसडीओ वर्तमान में असम में ट्रेनिंग कर रहा है.

Back to top button