छत्तीसगढ़

रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने मायके जा रही बहन ने सड़क हादसे में खोया पति

कोरबा 03 अगस्त। रक्षाबंधन पर मनाने अपने पति और बेटी के साथ मोटरसाइकिल में अपने मायके जा रही महिला सड़क हादसे का शिकार हो गई. दुर्घटना की वजह से पति की मौके पर मौत हो गई. वहीं दूसरे मोटरसाइकिल के सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

उमेन्द्र राम पटेल (35 वर्ष) मोटरसाइिकल से अपनी पत्नी शारदा देवी एवं पुत्री कृतिका पटेल के साथ दीपका थाना अंतर्गत ग्राम नोनबिर्रा अपने ससुराल जा रहा था. इसी बीच ग्राम रलिया के नर्सरी के समीप रलिया की ओर आ रहे मोटरसाइकिल चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन को चलाते हुए टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि उमेंद्र पटेल की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं दूसरे मोटरसाइकिल में सवार सुरेन्द्र पटेल और ललित पटेल भी गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, दोनों ग्राम रलिया आए थे. जो लौटते समय शराब के नशे में धुत होकर वाहन चला रहे थे. दोनों घायलों को हरदी बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए कोरबा रेफर कर दिया गया. वहीं मृतक को वैधानिक कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंपा गया.

Back to top button
error: Content is protected !!