मनोरंजन

सहवाग की तूफानी फिफ्टी, इंडिया लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स को 10 विकेट से हराया

रायपुर.वर्ल्ड रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स को 10 विकेट से हरा दिया.110 रनों के लक्ष्य को भारत ने 11वें ओवर में ही पूरा कर लिया. भारत की जीत के हीरो सहवाग रहे, जिन्होंने 35 गेंदों पर नाबाद 80 रन बनाए. सचिन तेंदुलकर ने 26 गेंदों पर 33 रन बनाए. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में शुक्रवार रात उद्घाटन मुकाबले में दोनों टीम आमने-सामने थी. बांग्लादेश लीजेंड्स के कप्तान मोहम्मद रफीक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. इंडिया लीजेंड्स ने बांग्लादेशी टीम को महज 109 रन पर समेट दिया.

भारतीय लीजेंड्स के लिए प्रज्ञान ओझा और युवराज सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी की. भारत की ओर से ओझा, युवराज और आर विनय कुमार को 2-2 विकेट मिले. मनप्रीत गोनी और यूसुफ पठान को 1-1 विकेट मिला. जवाब में भारतीय टीम ने 10.1 ओवर में पूरे 10 विकेट से मैच अपने नाम किया. वीरू की 10 चौके और पांच छक्के से सजी पारी का सचिन तेंदुलकर ने भी बखूबी साथ निभाया. उनके लगाए पांच चौके से रायपुरवासी झूम उठे. दोनों ने पावरप्ले में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी तोडा।

Back to top button