महिला को मंदिर परिक्रमा के बहाने बुलाकर बुलेरो में रेप, रिटायर्ड फौजी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश। के इटावा जिले के बढ़पुरा इलाके में झांसा देकर दिल्ली से बुलाई गई महिला के एक रिटायर्ड फौजी ने बुलेरो गाड़ी में दुष्कर्म (Rape) किया. परिवारिक परेशानियों को दूर करने के लिए महिला को दिल्ली से पूजा के बहाने रिटायर्ड फौजी ने बुलाया था. उसके बाद इधर-उधर घुमाते हुए गाड़ी में ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया. महिला की शिकायत के बाद रिडार्यड फौजी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
रॉन्ग नंबर कॉल से शुरू हुई थी दोस्ती
पुलिस अधीक्षक नगर प्रशांत कुमार ने बताया कि गलत नंबर लगने पर चार माह तक फोन पर बातचीत का सिलसिले चलने के बाद एक सेवानिवृत्त फौजी ने दिल्ली की 45 वर्षीय महिला को झांसा देकर बुलाया और रास्ते में उसके साथ कार में दुष्कर्म किया. एक जगह गाड़ी रुकते ही महिला उसके चंगुल से छूटकर पुलिस के पास पहुंची और आपबीती सुनाई. पुलिस ने आरोपित को कार समेत पकड़ लिया है.
गृह कलेश दूर करने को आई थी इटावा
उन्होंने बताया कि दुष्कर्म की शिकार पीड़ित महिला दिल्ली के भजनपुरा इलाके की रहने वाली है. सेवानिवृत्त फौजी ने इटावा के सहसों क्षेत्र में मंदिर की परिक्रमा लगाने से गृह कलेश दूर होने का झांसा देकर दिल्ली से उसे बुला लिया. इसके बाद उसे अपनी बोलेरो में बैठा लिया. चकरनगर मार्ग पर कुछ दूरी चलने के बाद सुनसान इलाके में सड़क किनारे कार को खड़ा करके महिला के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद कार लेकर वह चकरनगर पहुंचा और एक दुकान से सामान खरीदने चला गया. महिला कार का लॉक खोलकर बाहर आई और चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मियों के पास पहुंच गई, जहां उसने अपने साथ हुई घटना बताई. पुलिसकर्मियों ने आरोपित को कार सहित पकड़ लिया.
तीन-चार महीने से चल रही थी फोन पर बात
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपित ने उदी-चकरनगर मार्ग पर थाना बढ़पुरा के अंतर्गत घटना को अंजाम दिया है. आरोपित ने दिल्ली से महिला को बुलाया था. उसकी तीन-चार माह से उससे फोन पर बातचीत हो रही थी. गलत नंबर लगने पर महिला से उसकी बातचीत हुई थी. इसके बाद से दोनों में फोन पर बातचीत होती रही. महिला उसके झांसे में आ गई. दुष्कर्म की शिकार पीड़ित महिला को मुख्यालय के डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के महिला अस्पताल मे मेडिकल कराया गया. जहां पर महिला ने अपने साथ हुई अनहोनी को मीडिया के समक्ष बयान किया.