अस्पताल के ICU में युवती से गैंगरेप, बीपी पल्स गिरने पर घरवालों ने कराया था भर्ती
हरियाणा । बीपी पल्स गिरने पर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराई गई युवती (22) से आईसीयू में गैंगरेप करने का मामला सामने आ रहा है। पुलिस ने आरोपी और उनके परिजनों के आरोपों के आधार पर सीसीटीवी कैमरा भी खंगाला, जिसके बाद वो भी हैरान रह गई। फिलहाल, मामले में अस्पताल के दो कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। यह घटना पानीपत की बताई जा रही है।
परिजनों ने सुनाई ये कहानी
युवती के परिजनों का कहना है कि 25 जनवरी को उनकी बेटी को घबराहट और बीपी पल्स रेट डाउन की शिकायत हो रही थी। इसकी वजह से उन्होंने उसे पास के ही प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। आरोप है कि 26 जनवरी की रात अस्पताल का एक स्टाफ छुट्टी के बाद भी घर नहीं गया और वो आईसीयू में ही रुक गया। देर रात उसने लड़की के बेड के चारों तरफ पर्दा लगा दिया।
एक-एक घंटे बाद बाहर आए दोनों कर्मचारी
परिजनों का आरोप है कि एक घंटे तक पहला कर्मचारी युवती के साथ रहा। इसके बाद दूसरा आरोपी अंदर गया, वो भी एक घंटे तक अंदर रहा। परिजन जब सुबह उससे मिलने गए तो उसने इस सारी घटना की आपबीती सुनाई। इसके बाद अस्पताल में हंगामा मच गया।
सीसीटीवी से आरोपों को मिला बल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीएसपी सतीश वत्स ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक आरोपी पर्दा लगाकर करीब एक घंटे तक लड़की के साथ रहा। इसके बाद दूसरा अंदर गया और वो भी एक घंटे तक अंदर रहा।
अस्पताल प्रशासन ने कही ये बातें
फिलहाल, पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है। वहीं, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दे दी गई है। युवती ने जिस आरोपी नाम लिया है उसे पुलिस के हवाले भी कर दिया गया है।