फेसबुक पर हुआ प्यार, फिर शादी के बाद युवक फरार
बिहार। मस्तीपुर की इंटर की छात्रा की कैमूर के युवक से फेसबुक से हुई दोस्ती फिर प्यार परवान चढ़ा. मामला यहां तक पहुंचा कि दोनों ने साथ में जीने मरने की कस्मे भी खा ली. दोनो के बीच डेढ़ साल से चल रहे इस प्यार के खेल में ना तो लड़के ने अपनी प्रेमिका को कोई फोटो भेजा और ना ही कभी वीडियो कॉलिंग पर बात की. धीरे-धीरे फेसबुक के बाद वाट्सएप पर चैटिंग होने लगी जिस दौरान लड़के ने अपनी प्रेमिका को अश्लील फोटो और वीडियो भेजना शुरु कर दिया।
लड़की ने कई बार अपनी तस्वीर लड़के को भेजा लेकिन लड़का अपनी तस्वीर की जगह किसी और की तस्वीर भेजा करता था.प्रेमी ने अपने परिवार और भगवान की कसमें खाकर शादी के लिए 25 जनवरी को मोहनिया बुलाया और अपना पता रोहतास जिले के शिवसागर बताया. प्रेमिका को शादी का झांसा देकर उसे मोहनिया बुलाया जहां पहले से ही दुर्गावती थाना क्षेत्र स्थित कर्णपुरा गांव के समीप सड़क किनारे किराए पर एक कमरा बुक किया और अपनी प्रेमिका को ले जाकर बंद कमरे में शादी की और फिर उसके साथ दो दिनों तक शारीरिक संबंध बनाया और फिर धोखा देकर भाग निकला।
इसके बाद प्रेमिका अपनी मां के साथ समस्तीपुर से मोहनिया थाने पहुंची जहां अपनी आप-बीती पुलिस को सुनाई.मोहनिया पुलिस युवती को लेकर उस स्थान पर पहुंची जहां दो दिनों तक उसके साथ प्रेमी ने शारीरिक सम्बन्ध बनाया था.पुलिस पूरे मामले में मकान मालिक और वहां रहने वाले अन्य किरायदारों से पूछताछ कर रही है. साथ ही प्रेमी द्वारा उसके बताये गए पते पर जब जानकारी ली गयी तो वहां उस नाम का कोई व्यक्ति ही नहीं मिला.फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है