उत्तरप्रदेश

शराब की लत छुड़ाने पत्नी ने लिया तांत्रिक की दवा का सहारा, हुई पति की मौत

उत्तर प्रदेश. यह मामला झांसी जिले के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के हंसारी इलाके का है जहां में एक महिला ने अंधविश्वास की पराकाष्ठा पार कर दी. उसने अपने 40 साल के पति की शराब की लत छुड़ाने के लिए तांत्रिक क्रिया करा दी और शराब में दवा मिलाकर अपने पति को पिला दी, जिससे पति की मौत हो गई।

मध्यप्रदेश से आया तांत्रिक

इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि तांत्रिक को मध्यप्रदेश के भिंड से बुलाया गया था। बता दें कि झांसी के थाना प्रेम नगर के हंसारी इलाका में एक महिला के अंधविश्वास के चलते उसके पति का जान चली गई है. महिला ने अंधविश्वास के जाल में फंस कर अपने पति के साथ ऐसा खेल खेला कि हमेशा के लिए उसका घर उजड़ गया. पत्नी ने मध्य प्रदेश के भिंड से तांत्रिक को बुलाया था।

अंधविश्नवास ने ली पति की जान

दरअसल हंसारी क्षेत्र में रहने वाला शख्स शराब पीने का आदी था, इस बात से उसकी पत्नी परेशान रहती थी, आए दिन शराब पीकर घर वालों पर रौब गालिब करना शख्स का काम था. इस बीच किसी ने बताया कि भिंड में रहने वाला शराब छुड़वाने का काम करते हैं. 1 दिन पहले वह झांसी आया और उसने तंत्र क्रिया की उसके बाद शराब में तांत्रिक ने दवा शख्स को दी. तंत्र क्रिया की दवा की डोज़ रविवार की शाम दी गई, जबकि दूसरी डोज सोमवार की सुबह खाली पेट दी गई. अचानक शख्स की हालत बिगड़ने लगी देखते ही देखते वह गंभीर हो गया. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज झांसी में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भूत-प्रेत का शक

घर वालों को शक था किशख्स के ऊपर भूत प्रेत का चक्कर है जिसकी वजह से वह शराब पीता है. वहीं इसकी वजह से लगातार उसका स्वास्थ्य गिरता जा रहा था. आरोपियों ने बेहतर इलाज करने के नाम पर देसी फार्मूला आजमाया. जिससे शख्स की हालत बिगड़ गई. फिर भी सुनील की मौत का सच जानने के लिए प्रेम नगर पुलिस उसका पोस्टमार्टम करा रही है.झांसी के एसपी ने बताया है कि जादू टोना और तंत्र मंत्र के चक्कर में 40 वर्षीय शख्स की जान चली गई. एक व्यक्ति को इस मामले में हिरासत में लिया गया

Back to top button