सरकारी नौकरी

भारतीय डाक विभाग में निकली भर्ती, 10वीं पास जल्द करें आवेदन

भारतीय डाक विभाग में नौकरी पाने का अच्छा मौका है. भारतीय डाक विभाग में स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक एवं उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

पदों की संख्या- नोटिफिकेशन के मुताबिक स्टाफ कार ड्राइवर के 12 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें 4 पद OBC जबकि 1-1 पद SC\ST श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं

शैक्षणिक योग्यता- भारतीय डाक विभाग (India Post) में इस भर्ती के तहत स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए.

आयु सीमा- स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 सीमा निर्धारित की गई है. India Post Driver Application Fee: आवेदन शुल्क डाक विभाग में स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर आवेदन के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

कैसे करें आवेदन?

स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड से आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की अंतिम तारीख 10 मार्च 2021 निर्धारित है.

कितना मिलेगा वेतन?

डाक विभाग में स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी. बता दें कि पोस्टिंग का स्थान मुंबई (महाराष्ट्र) होगा.

 

 

.

Back to top button