बसना/बंसुला: षडयंत्रकारियों द्वारा बंसूला गांव के जनता में मन मे सरपंच के खिलाफ जहर घोलकर सरपंच बंसूला को ब्लैक मैल कर लाखों रुपये ऐंठने, झूठे आरोप में फंसाने का बहुत बड़ा षड्यंत्र धीरे धीरे फेल होता हुआ:जन्मजय साव
अटल आवास में रातों रात गरीबो को लाठी डंडे से बेघर करने की खबर को जिला कलेक्टर ने बताया निराधार

महासमुंद/बसना: बहुमतों से विजयी होकर सरपंच श्रीमती रजनी जन्मजय बंसूला के द्वारा ग्राम पंचायत में 2020 -21 सत्र में जिस प्रकार से लगातार तीव्रगति से विकासकार्य चल रहा था उसे देखकर ग्राम के ही जनपद सदस्य पति मनोज अग्रवाल पिता सीताराम अग्रवाल और समाज के पद से बहिष्कृत एक वस्त्रालय संचालक तुलसी साव पिता जनक राम साव ने सरपंच को झूठे मामलों में षड्यंत्र कर फंसाने हेतु अपने गिरोह मे मनीष स्वीट्स बंसूला के संचालक उपेंद्र साव, हाट बाजारों में होटल खोलने वाले राजकुमार साव उर्फ राजू,सड़क किनारे केला दुकान चलाने वाले पिरित साव ,पान ठेला के मालिक गुलाब साव और चंदन सिंह चौहान ,नीलेश पटेल ,चैतराम साव को इस कार्य हेतु शामिल किया।
योजना के तहत सबसे पहले सरपंच को षड्यंत्र रच झूठे मामलों में फंसाने देने का धमकी देकर लाखों रुपये अवैध वसूली करना चाहे पर जब सरपंच ने उनका डिमांड पूरा करने से मना किया तब सोचे समझे षड्यंत्र के तहत तुलसी साव, जनपद सदस्य पति मनोज अग्रवाल,पराजित सरपंच प्रत्याशी के पति उपेंद्र साव द्वारा अटल आवास में हो रहे चोरी चकारी की घटना को राजनीतिक षड्यंत्र रूप देते हुए बंसूला सरपंच और पंचो के ऊपर आरोप लगाने का विचार करके सुनियोजित तरीके से गरीबों को रातों-रात लाठी-डंडे से खदेड़ने की कहानी रच कर एक शिकायत अनुविभागीय अधिकारी सराईपाली को देकर जांच के पहले ही उसे मिडीया टीवी अखबारों और सोशल मीडिया में जोरदार उछाला गया
जन्मजय साव ने बताया की पान ठेले चौक चौराहों में उक्त व्यक्तियों द्वारा यह भी कहा गया कि बंसूला सरपंच की छबि को इतना गिरा देंगे कि वह आत्महत्या करने मजबूर हो जाएंगे ऐसे षड्यंत्र रचेंगे की वह मरने को मजबूर हो जाएगा,अटल आवास में स्थल निरिक्षण में जांच टीम आने से पहले ही षड्यंत्रकारियों ने स्वयं के वस्त्र दुकानों में नौकरी करने वाले महिला कर्मचारीयों के परिजनों को जमीन घर बना देने का प्रलोभन देकर न्यूज़ चैनलो के सामने झूठे बयान देने के लिए एक दिन पहले तैयार किया गया.
आगे जन्मजय साव ने बताया की न्यूज़ चैनलों को गुमराह कर अटल आवास के घरों का कवरेज कराते हुए स्थानीय मोहल्लेवासियों के बयान लेने के अपेक्षा रिपोर्टरों को दूर अरेकेल गाँव झूठे गवाहों के घर ले जाया गया और मां बेटे से टीवी, समाचार वालो को झूठे बयान दिलवा कर प्रसारण करवाया गया जो कि कभी अटल आवास में दस मिनट भी कभी नही रहे, जब बसना के स्थानीय संवाददाता को इसकी जानकारी हुई तो उक्त फर्जी गवाह ने उसके सामने लालच में आकर झूठे बयान देने की बात वीडियो में कुबूली जिसका अरेकेल सरपंच ने इस बात की पुष्टि करते हुए की झूठे बयान देने वाले अंजोर सिंग मानिकपुरी और उसकी मां सुकमोती मानिकपुरी 2003 -04 सत्र से बीटांगीपाली गाँव के वर्षाबाढ़ से बेघर होने पर प्रसाशन ने अरेकेल सीमा में इस पांच सदस्यीय लोगों को जमीन घर बनाकर रहने दिया और इन 15 से 20सालों में इनका राशन कार्ड बनाकर प्रधानमंत्री आवास मकान भी बना दिया जहां अपने बेटियों की विवाह भी कराया है ।
जब स्थानीय संवाददाताओं ने झूठे बयान की कवरेज करने की सूचना षड्यंत्र कारियो के कानों तक पहुची तो उनके कान खड़े हो गए,उनके मंसूबे का पर्दाफास होने की भनक लगते ही सभी षडयंत्रकारियो के गिरोह द्वारा आनन फानन में पहुचकर उनके निवास से एक राय होकर उक्त माँ बेटे को अपने कार से उठाकर पुलिस थाना बसना ले गए जहां पुनः सरपंच बंसूला के ही खिलाफ आवेदन देकर फंसाने का प्रयास किया।
फर्जी ब्यानकर्ता अंजोर दास, सुखमोती दास, मनोज अग्रवाल, तुलसीदास के उक्त कृत्य पर पंचायत बंसूला और जन्म जय साव ने सबूत सहित थाना बसना में लिखित आवेदन दिया है जिस पर थाना प्रभारी बसना द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नही किया गया है।जन्मजय ने बताया तुलसी दास साव और मनोज अग्रवाल ने कई महिला पुरुषों को अटल आवास में जमीन और घर बना देने का लालच देकर सरपंच और सरपंच पति के खिलाफ गवाही देने का कुचक्र रचा, जिसका प्रमाण सहित थाने में गंभीर शिकायत होने पर भी थानेदार बसना द्वारा कार्रवाई नही किये जाने से सभी पंचायत प्रतिनिधि और कई ग्रामवासी दुखी हैं।
- इस सम्बन्ध में बसना थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने कहा मामला जांच करने के बाद fir किया जाएगा