सरकारी नौकरी

महासमुंद: सहायक शिक्षक हेतु जिलें की प्राथमिकता का क्रम अभ्यर्थियों से आमंत्रित

महासमुंद 17 दिसम्बर 2020. संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा 09 मार्च 2019 के माध्यम से शिक्षक संवर्ग के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। जिसका समाचार 10 मार्च 2019 को विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ था। इस विज्ञापन के संबंध में विस्तृत विवरण की जानकारी  अलंचंउण्बीवपबमण्हवअण्पद पर जारी किए गए थे।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षक पद के लिए संभाग की प्राथमिकता का क्रम तथा सहायक शिक्षक हेतु जिलें की प्राथमिकता का क्रम अभ्यर्थियों से आमंत्रित किये जातें हैं।

अभ्यर्थी ीजजचरूध्ध्ूूूण्मकनचवतजंसण्बहण्दपबण्पद पर अॅानलाईन प्राथमिकता निम्न तिथि पर भर सकते है। इनमें शिक्षक (सभी विषय) के लिए 16 से 28 दिसम्बर 2020 तक, सहायक शिक्षक (सभी विषय) के लिए 19 से 31 दिसम्बर 2020 तक एवं सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के लिए 21 दिसम्बर 2020 से 02 जनवरी 2021 तक अभ्यर्थी आॅनलाईन च्वाइस सेंटर, कैफे, इन्टरनेट के माध्यम से प्राथमिकता क्रम भर सकते है। प्राथमिकता क्रम के लिए व्यापम द्वारा जारी किए गए रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं रोल नम्बर अनिवार्य रूप से रखें। किसी भी प्रकार की संशय होने की स्थिति में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द में आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर निराकरण कर सकते है।

Back to top button