छत्तीसगढ़सरकारी नौकरी

PSC-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कल से..18 विभिन्न विभागों में 143 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का होगा आयोजन

हरिमोहन तिवारी रायपुर। पीएससी-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की शुरूआत 14 दिसंबर से होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी तक है। आयोग इस बार 18 विभिन्न विभागों में 143 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है।

नोटिफिकेशन के मुताबिक 14 फरवरी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक प्रारंभिक परीक्षा होगी।
इसके बाद 18 से 21 जून तक मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस बार डिप्टी कलेक्टर के लिए 30 पद निकाले गए हैं, लेकिन डीएसपी के लिए सिर्फ 6 पद ही हैं।

नायब तहसीलदार के लिए भी 20 पद ही हैं। आबकारी उप-निरीक्षक के 17, अधीनस्थ लेखा सेवा और राज्य वित्त सेवा में लेखा अधिकारी के लिए 15-15 पद निकाले गए हैं। इसके अलावा अन्य विभागों में भी 1 से 5 तक ही पद हैं।

Back to top button