मनोरंजन
पति ने पत्नी से कही ऐसी धमाकेदार बात…पढ़िए मजेदार जोक्स
चलिए हम आपकी जिंदगी में हंसी लाने के लिए आपकों कुछ ऐसे जोक्स दिखा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर आजकल तेजी से वायरल हो रही है:
00.मास्टर जी – ‘मर भी गया तो मैं तुझे करता रहूंगा प्यार’
इस पंक्ति के माध्यम से कवि क्या कहना चाहता है…?
पप्पू – सर इसका मतलब है कि कवि
अपनी प्रेमिका को भूत बनकर डराना चाहता है…!!
01. गर्लफ्रेंड- पीकर कार मत चलाना, बहुत एक्सीडेंट होते हैं
लड़का- थैंक्स, तुम मेरा कितना ध्यान रखती हो.
दोस्त- पीकर कार मत चलाना, बहुत एक्सीडेंट होते हैं.
लड़का- साले बाप को मत सिखा।
02. पति 12 साल बाद जेल से छूटा,
मैले कपड़ों में थका हुआ घर पहुंचा
पत्नी- कहां घूम रहे थे इतनी देर? रिहाई तो 2 घंटे पहले हो गयी थी
ये सुनते ही वो वापस जेल चला गया…
03 एक रात जीजा अपनी साली के साथ रोड पर घूम रहा था.
जीजा (साली से)- चलो तुम्हारी दीदी से शादी करके मुझे
एक बहुत बड़ा फायदा हुआ
साली- कौन सा फायदा?
जीजा- मुझे मेरे गुनाहों की सजा जीते