मनोरंजन

जोक्स:जब पति ने पत्नी से कहा, विदेशों में तलाक लेना बहुत आसान है,आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे

 जोक्स:जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

01.पति – पता है, विदेशों में तलाक लेना बहुत आसान है..!

पत्नी – जानती हूं, तभी तो वहां की लड़कियां
शादी के समय रोती नहीं हैं…!!!

02.शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने किच-किच शुरू कर दी।

परेशान पति : अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं,
पहले फ्रेश तो होने दो।

पत्नी : मैं भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं।

03.पति पेप्सी को सामने रख के उदास बैठा था
पत्नी आई और पेप्सी पी गई और बोली : आज आप उदास क्यों हैं?
पति : आज तो दिन ही खराब है
सुबह तुमसे झगड़ा हो गया
रास्ते में कार खराब हो गई
ऑफिस लेट पहुंचा,,,,
बॉस ने नौकरी से निकाल दिया
अब सुसाइड करने के लिए पेप्सी में जहर मिलाया था वो भी तुम पी गई…

Back to top button