बसना : बजरंगियों ने जलाया नगर पंचायत सीएमओ का पुतला,कराया अपना मुंडन

बसना : गौ तस्करी के मामले को लेकर बसना नगर पंचायत सीएमओ के ऊपर FIR की मांग को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल एवं गौ सेवको ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुये पुतला जलाकर अपना मुंडन कराया
राष्ट्रीय बजरंग दल एवं गौ सेवको ने बताया कुछ माह पूर्व लगभग 400 गौ वंशों को नगर से कही ले जाया गया उसके छोटे छोटे बछड़ों को नगर में ही छोड़ दिया जिस पर तस्करी का संदेह हुआ उस पर बसना सीएमओ की शिकायत एसडीएम ,थाना बसना ,एवं उच्च अधिकारियों से की गई थी जिस पर कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण आज राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बसना नगर पंचायत कार्यालय से नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए शहीद वीर नारायण सिंह चौक तक नारे बाजी करते हुए सीएमओ बसना का पुतला जलाया और अपना मुंडन कराया गया।
वहीं महेंद्र साव प्रांत महामंत्री अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ ने कहा अगर कार्यवाही नहीं होती है तो बसना से जिला मुख्यालय तक होगी पदयात्रा होगी।
महेंद्र साव ने कहा राजनीतिक एवं प्रशासनिक दबाव के कारण आज शव यात्रा नहीं निकल पाई अगर कार्यवाही नहीं हुई तो है जिले भर के कार्यकर्ता बसना पहुंचेंगे विरोध करने मोहन सोनवानी
जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल महासमुंद
प्रमुख रूप से अमर राणा, आकाश बंजारा, पिंटू बेहरा, अर्जुन, हर्ष,अमन, शुभम, कुणाल, प्रथम, आयुष डड़सेना, अंकज भवानी, साहिल, शुभम यादव, कृष्णा, धर्मानंद, विकास, ऋषभ,छोटू, नीरज, नीलेश, दुर्गेश, प्रकाश, गप्पू, लोकेश, भोज, हेमंत, महेंद्र, पिंटू चौहान,मन्नू,थापड़ी नायक गिरीश नायक उपस्थित थे।