मनोरंजन

पढ़िए मजेदार जोक्स….महिला ने दिया ऐसा धमाकेदार जवाब जज साहब हो गए……….

JOKES.जिस तरह अच्छी हवा,अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए छत्तीसगढ़ भूमि न्यूज़ कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला…

01. एक बार बस के कंडक्टर ने एक बच्चे से पूछा-
तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो,
तुम्हारा बाप चौकीदार है क्या…?
.बच्चा बहुत ही शरारती था…
.बोला – तुम हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो,
तुम्हारा बाप भिखारी है क्या…?

02. पप्पू ने एक लड़की को प्रपोज किया, तो लड़की ने पप्पू को खूब पीटा।
चप्पल से पीटा, लाठी से पीटा, और बहुत घसीट-घसीट के पीटा।
.पप्पू उठा और कपड़े झाड़ते हुए बोला, ‘तो फिर मैं इंकार समझूं।’

03. जज – आपको अपनी सफाई में क्या कहना है?
.महिला – अब मैं क्या बोलूं। मेरे यहां तो सफाई कामवाली करती है,तो इस बारे में वही अच्छी तरह से बता सकती है…!!!

Back to top button