Jokes: पप्पू अपना लेसन याद करके नहीं आया, तो टीचर ने गुस्से में कहा…
Jokes:टीचर और स्टूडेंट का संबंध शिष्टाचार, स्नेह और शिक्षा से लबरेज होता है। साथ ही मजकिया भी होता है। कई मौकों पर टीचर और स्टूडेंट के सवाल जबाव सुनकर लोग लोटपोट हो जाते हैं।
01. पप्पू अपना लेसन याद करके नहीं आया।
टीचर- अपना लेसन याद क्यों नहीं किया ?
पप्पू- जी मैम, कल रात को जैसे ही पढ़ने बैठा,
लाइट चली गई।
टीचर- तो फिर लाइट नहीं आई क्या ?
पप्पू- आई, पर फिर से जैसे ही पढ़ने बैठा फिर चली गई।
टीचर- अरे तो फिर लाइट नहीं आई क्या?
पप्पू- आई थी, पर मैं फिर इस डर से पढ़ने नहीं बैठा कि फिर से ना चली जाए !!!
02 पप्पू रो रहा था
मम्मी-क्या हुआ क्यों जानवरों की तरह रो रहा है।
पप्पू-मुझे स्कूल से निकाल दिया।
मम्मी-क्यों तूने जरूर किसी की बैंड बजाई होगी।
पप्पू-नहीं मैंने तो मच्छर मारा था बस।
मम्मी-बस एक मच्छर मारने पे ही स्कूल से निकाल दिया।
पप्पू-वो मच्छर मैडम के गाल पर बैठा था ना।
मम्मी बेहोश।