बसना जनपद क्षेत्र क्र. 21 में गाँव-गाँव में पत्रकार प्रकाश सिन्हा का जोरदार स्वागत, ‘फसल काटता किसान’ चुनाव चिन्ह पर जनविश्वास मजबूत, प्रकाश बोले – ‘नेता नहीं आपका बेटा हूं’

देशराज दास बसना। जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 21 की राजनीति में एक नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। इस बदलाव की अगुवाई कर रहे हैं युवा और जुझारू नेता पत्रकार प्रकाश सिन्हा जिनका चुनावी जनसंपर्क अभियान पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। गाँव-गाँव में उनका स्वागत न केवल एक नेता के रूप में बल्कि एक बेटे के रूप में किया जा रहा है। ग्राम अकोरी में कार्यालय उट्घाटन एवं उनके दौरे के दौरान ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बनता था। लोगों ने उन्हें बाजे-गाजे के साथ स्वागत किया, फूल-मालाओं से लाद दिया और अपने अटूट समर्थन का वादा किया।
युवा जोश और बुजुर्गों का विश्वास – यह दृश्य बताने के लिए काफी था कि पत्रकार प्रकाश सिन्हा जनता के कितने करीब पहुँच चुके हैं। पत्रकार प्रकाश सिन्हा की सबसे बड़ी ताकत है जनता से सीधा संवाद। वे केवल वादे करने में विश्वास नहीं रखते, बल्कि गाँव के बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और किसानों से खुलकर चर्चा करते हैं, उनकी समस्याएँ समझते हैं और समाधान का भरोसा दिलाते हैं। उनका यही अपनापन उन्हें जनता के और करीब ला रहा है।
नेता नहीं, बेटा कहिए – प्रकाश
पत्रकार प्रकाश सिन्हा बार-बार कहते हैं, “नेता नहीं, बेटा कहिए, मेरा उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि जनता की सेवा करना है। मैं खुद को नेता नहीं, बल्कि इस क्षेत्र का बेटा मानता हूँ, और इस मिट्टी की सेवा ही मेरा पहला कर्तव्य है।” प्रकाश की मिलनसारिता और सहज संवाद शैली ने लोगों के दिलों में उनके लिए एक विशेष स्थान बना दिया है। गाँव के कई बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा, “प्रकाश बेटा, तुम हमारे अपने हो। हमें गर्व है कि हमारे क्षेत्र को अब एक ऐसा नेता मिल रहा है, जो हमारी चिंता करता है।”
फसल काटता किसान चुनाव चिन्ह बना ग्रामीणों की पहली पसंद ग्रामीण मतदाता फसल काटता किसान चुनाव चिह्न पर अपना समर्थन जता रहे हैं। पत्रकार प्रकाश सिन्हा के समर्थन में पोस्टर-बैनर लहराते नजर आते हैं।
युवा नेतृत्व, नई सोच और मजबूत इरादे
पत्रकार प्रकाश सिन्हा केवल एक चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार नहीं हैं, बल्कि युवा शक्ति और नई सोच के मालिक हैं। बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल के पत्रकार प्रकाश सिन्हा कार्यालय प्रभारी भी है राजनीति में युवा नेतृत्व की एक नई काबिल मिसाल कायम की है।
उनकी रणनीति साफ है – समस्याओं का समाधान, विकास की नई पहल और जनता के साथ सीधा संवाद । उनका चुनावी अभियान सिर्फ एक प्रचार नहीं, बल्कि एक आंदोलन बनता जा रहा है बहरहाल आगामी चुनाव में जनता का फैसला क्या होगा, यह तो वक्त बताएगा, लेकिन इतना तय है कि पत्रकार प्रकाश सिन्हा ने अपने विचार, मेहनत और समर्पण से गाँव-गाँव में बदलाव की लहर ला दी है।
उक्त कार्यक्रम में गौटियां रोहित डड़सेना, भूतपूर्व सैनिक वेणुधर साहू पूर्ण जनपद सदस्य राजेंद्र डड़सेना, पत्रकार कल्याण महासंघ प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान, महेंद्र प्रधान जी के हाथों फीता काटकर शुभारंभ किया।