बसना: क्षेत्र क्रमांक 24 से झरना ऑटो केयर चेयरमैन शशिकांत साव के माताजी श्रीमती प्रेम बाई जनपद सदस्य पद के लिए लड़ेंगी चुनाव ,कहा क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाई तक ले जाएंगी

देशराज दास बसना: जनपद पंचायत बसना के क्षेत्र क्रमांक 24 में झरना ऑटो केयर चेयरमैन शशिकांत साव के माताजी श्रीमती प्रेम बाई नरेश साव ने क्षेत्र में जनपद सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया था ।
श्रीमती प्रेम बाई ने छत्तीसगढ़ भूमि न्यूज़ में बात करते हुए कहा यह चुनाव केवल मेरा नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र की जनता का है। मैं आपके विश्वास और समर्थन के बल पर क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा करती हूं।
श्रीमती प्रेम बाई ने आगे कहा कि वह क्षेत्र में शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क और रोजगार जैसे मूलभूत मुद्दों पर काम करेंगे और उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि क्षेत्र के हर वर्ग और समुदाय के लिए समर्पित रहेंगे।
श्रीमती प्रेम बाई लोगो की समस्याओं को समझने वाले और समाधान की दिशा में काम करने वाले सशक्त प्रत्याशी हैं।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी चुनावों में झरना ऑटो केयर चेयरमैन शशिकांत साव के माताजी श्रीमती प्रेम बाई नरेश साव का यह जनसमर्थन उन्हें क्षेत्र क्रमांक 24 से जीत दिला पाता है या नहीं। क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं और सभी प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं।
श्रीमती प्रेम बाई पहले कर चुकी हैं करोड़ों का विकास कार्य
श्रीमती प्रेम बाई ने अपने पिछले कार्यकाल में जनपद सदस्य पद रह चुकी है उन्होंने क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य किए है जो आज क्षेत्र में उनकी पहचान बन चुकी हैं। उन्होंने बताया कि जनता के कहने पर उन्होंने पुनः चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। उनका वादा है कि वे क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाई तक ले जाएंगी। उन्हें इस बार झोपडी छाप मिले है
आपको बतादे चुनाव में श्रीमती प्रेम बाई का मुकाबला अन्य उम्मीदवारों से होगा, लेकिन उनके राजनीतिक अनुभव, सामाजिक जुड़ाव और परिवारिक पृष्ठभूमि को देखते हुए उन्हें मजबूत दावेदार माना जा रहा है।