राशिफल

दैनिक राशिफल10 जनवरी 2025: राशिफल हमारे साथ क्या कहते हैं आज आपके भाग्य की चमकते सितारें:पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य

मेष- चिंता खत्‍म हो रही है। दोपहर से सितारों की तरह चमकेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर होगा। प्रेम और संतान दोनों आपके सहायक हो रहे हैं। भाग्‍य साथ देगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। हालांकि स्‍वास्‍थ्‍य भी सुधार की ओर है। बजरंग बली की अराधना करें। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ- महत्‍वपूर्ण कामों को सुबह-सुबह निपटा लें। दोपहर से चिंता बढ़ जाएगी। खर्च सामने आने लगेंगे। साझेदारी में समस्‍या दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापार भी ठीक-ठाक रहेगा लेकिन मन परेशान रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन- आय में आशातीत वृद्ध‍ि, स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बन सकते हैं। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम बनी रहेगी। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क- शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। पिता का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह- जोखिम से उबर चुके हैं। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। यात्रा में लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी चल रही है। कुल मिलाकर अच्‍छा समय हो गया है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कन्‍या- जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। भाग्‍य पर कम भरोसा करके इस समय मेहनत करें। मां काली की अराधना करें।

तुला- जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। दाम्‍पत्‍य जीवन का आनंद लेंगे। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है लेकिन प्रेम और व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक- शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका काम चल पड़ेगा। शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन कर नहीं पाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

धनु- विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है लेकिन भावुकता में आकर कोई निर्णय नहीं लें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य आपका अच्‍छा है। भाग्‍य और व्‍यवसाय धीरे-धीरे साथ देना शुरू कर रहा है। बहुत परेशान न हों।

मकर- भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी लेकिन कलह से बचना है। खासकर अपनों में कलह न होने पाए इसका ध्‍यान रखें। भाग्‍य साथ देगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है लेकिन रक्‍तचाप अनियमित हो सकता है। संतान की स्थिति अभी मध्‍यम बनी हुई है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ- पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। अपनों के साथ की वजह से कार्यक्षेत्र संवरेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम में थोड़ी दूरी बनी हुई लेकिन व्‍यवसाय बहुत अच्‍छा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

मीन- आर्थिक मामले सुलझ रहे हैं। कुटुम्‍बीजनों में वृद्धि हो रही है। अर्थ में भी वृद्धि हो रही है। अभी निवेश करने से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार सही चल रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

Back to top button
error: Content is protected !!