सरायपाली
सरायपाली: जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 09 के लिए पत्रकार जय कुमार सारथी लड़ेंगे चुनाव,ये कह दी बड़ी बात
सरायपाली: पत्रकार कल्याण महासंघ के जिला संगठन सचिव जय कुमार सारथी अब राजनीति में आपना हाथ आजमाएंगे. जयकुमार सारथी ने सरायपाली जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 09 अपना किस्मत आजमाएंगे
जय कुमार सारथी ग्राम बोंडा निवासी है, बीते कुछ वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में जुड़कर लोगों के जनहित मुद्दे उठाते आये है. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें अच्छी सफ़लता भी हासिल हुई है लेकिन अब वे पत्रकारिता के साथ राजनीति में सक्रिय रहकर अपने क्षेत्र का विकास करना चाहते है. जय कुमार सारथी जनपद क्षेत्र क्रमांक 09 से चुनाव लड़ेंगे।
जय कुमार सारथी का कहना है कि उनके क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या आज पानी, सड़क और सफाई को लेकर है. आज काफी सारे गाँव में नल के माध्यम से पानी पहुँच रहा है लेकिन इस क्षेत्र के कई गाँव में आज भी तालाब या बोर से दुर जाकर पानी लाना पड़ रहा है.