खेल

मुंबई इंडियंस के कप्तान-उपकप्तान घोषित, रोहित-बुमराह नहीं बल्कि इन 2 दिग्गजों के पास होगी जिम्मेदारी

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए नीता अंबानी ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का स्क्वाड तैयार कर लिया है. 18वें सीजन के लिए पूरी टीम बदली हुई सी नजर आ रही है. मुंबई की टीम काफी मजबूत दिख रही है. लेकिन, उससे पहले फैंस कप्तान और उपकप्तान के नाम के बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित हैं. बता दें कि पिछले साल हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 5 बार की चैंपियन टीम को बुरी तरह से हार का मुंह देखना पड़ा था. जिसके बाद माना जा रहा है कि उन्हें कप्तानी से हटाकर नए कप्तान को नियुक्त किया जा सकता है. इस लिस्ट में इन 2 खिलाड़ियों का नाम आगे चल रहा है.

क्या Mumbai Indians पांड्या से छिन सकती है कप्तानी ?

हार्दिक पांड्या को पिछले साल रोहित शर्मा को हटाकर नया कप्तान नियुक्त किया गया था. जिसके बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कई खिलाड़ी खुश नजर नहीं आए थे और अपनी नाराजगी जाहिर की थी. वहीं उनकी कप्तानी में 5 बार चैंपियन टीम अंक तालिका में सबसे फिसड्डी टीम बनी. साल 2024 में पांड्या की कप्तानी में मुंबई ने 14 मैच खेले. जिसमें सिर्फ 4 मैचों में ही जीत मिल सकी, जबकि 10 मुकाबलों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की मांग ने तूल पकड़ लिथा था. ऐसे में 18वां सीजन शुरू होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है. उससे पहले चर्चा है कि क्या कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या ही इस सीजन भी एमआई का कार्यभार संभालेंगे?

नीता अंबानी IPL 2025 से पहले ले सकती है ये बड़ा फैसला

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 14 मार्च से हो सकती है. फिलहाल ऑफिशियली डेट सामने नहीं आई है. जिनका ऐलान जल्द ही किया जा सकता है. मगर उससे पहले मुंबई इंडियंस की मालकिन कप्तान की गुत्थी को सुलझाना चाहेंगी. क्योंकि, 18वें सीजन में उनका कप्तान कौन होगा? यह जानने के लिए MI के फैंस काफी उत्साहित हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिलने वाला है. नीता अंबानी आगामी सीजन में हार्दिक पांड्या के साथ ही जा सकती है. पांड्या को अपने आपको साबित करने का एक और चांस मिल सकता है. जबकि उपकप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव को चुना जा सकता है. वह भी कप्तानी के मामले में काफी अनुभवी है. टी20 में भारत को लीड कर रहे हैं.IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की नई टीम कुछ इस प्रकार है

जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजांफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत , राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर

Back to top button