बसना

महासमुंद/बसना: नगर पंचायत के प्लेसमेंट कर्मचारी अपनी चार सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर,नगर की साफ सफाई कार्य ढप्प

देशराज दास महासमुंद/बसना: छ.ग. नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के आ‌ह्वान पर प्रदेश भर के नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी 19 नवम्बर 2024 से जिला स्तरीय अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है, वही बसना नगर पंचायत के प्लेसमेंट कर्मचारी भी नगर पंचायत के सामने ही अपनी चार सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है जिसके चलते नगर पालिका के वार्डो में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है जगह जगह सिर्फ कचड़ा ही कचड़ा नजर आ रहा है बस स्टेंड से लेकर सब्जी मंडी की हालत दयनीय है.

वही पदमपुर मार्ग और अन्य जगहों पर भी कचरे ही कचरे नजर आ रहा है । भाजपा की सरकार ने चुनाव में वादा किया था कि नगरीय निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारीयो को ठेका प्रथा से हटाकर अर्द्ध शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा लेकिन सत्ता पर आने के साल भर होने के बाद भी वादा पूरा नहीं किया । कर्मचारियों के प्रमुख मांग है कि उन्हें लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन,पी.डब्लू. डी. , पी.एच.ई. विभाग एवं वन विभाग के तर्ज पर निकायों से सीधे वेतन भुगतान किया जावे।

बसना कर्मचारी संघ के नेतृत्व में काम कर रहे कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों की अनदेखी से नाराज होकर यह आंदोलन शुरू करने का फैसला लिया है। कर्मचारियों का कहना है कि ठेका प्रथा समाप्त कर उन्हे नियमित किया जावें, और उनके बैंक खातों में सीधे वेतन भुगतान किया जावें, जैसा अन्य विभागों में किया जा रहा है, इसके अलावा वे सम्मान राशि के रूप में 4000.00 रूपये की राशि की मांग कर रहे है। जो अन्य विभागों के कर्मचारियों को दी जा रही है लेकिन नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारियों को वह राशि नहीं मिल रही हैं।

Back to top button