बसना: परिवार व्यवस्था दुनिया के लिए प्रेरणादायी : विधायक डॉ.सम्पत
बसना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बसना खण्ड के द्वारा आयोजित परिवार सम्मेलन कार्यक्रम गढफुलझर के रामचण्डी मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए।
सर्वप्रथम उन्होंने श्री श्री श्री रणेश्वर रामचण्डी माता की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली की कामना किए तथा सम्मेलन में शामिल होकर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की सनातन परंपरा में परिवार व्यवस्था दुनिया के लिए प्रेरणादायी रहा है।
जिसमें सृष्टि के सभी प्राणियों, नदियों, पर्वतों आदि का ध्यान स्वाभाविक रखा जाता है। उन्होंने कहा कि भारत ही एक ऐसा देश है जिसे हम मां कहकर पुकारते हैं। इन बातों का ज्ञान हमें हमारा सनातन शास्त्र कराता है। सभी श्रेष्ठ संस्कारों की प्राप्ति का स्थान परिवार ही होता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, भाजपा नेता रामचंद्र अग्रवाल, सोनू श्रीवास्तव,विधायक प्रतिनिधि व महामंत्री अभिमन्यु जायसवाल, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा, सुवर्धन प्रधान,एन एल भोई सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।