महासमुंद

महासमुन्द के सभी थानों में जप्तसुदा अवैध शराब का कार्यपालिक दंडाधिकारी, पुलिस,आबकारी,पर्यावरण विभाग की टीम के द्वारा किया गया नष्टीकरण

महासमुन्द: दिनांक 21.11.2024 को रक्षित केन्द्र परसदा महासमुन्द में आबकारी अधिनियम के तहत् समस्त थानों में जप्तसुदा अवैध शराब का नष्टीकरण की कार्यवाही किया गया।

जिला महासमुन्द के थाना महासमुन्द खल्लारी, बागबाहरा, बसना, कोमाखान, पिथौरा, सिंघोडा, पटेवा, सांकरा, तुमगांव, तेन्दूकोना के जप्तसुदा कुल 786 प्रकरणों में 12117.730 लीटर शराब कीमती 48,63,950 रूपये का नष्टीकरण किया गया। महासमुन्द जिले के थानों में जप्त अवैध शराब के कुल 786 प्रकरणों में 12117.730 लीटर शराब कीमती 48,63,950 रूपये का किया गया नष्ट।

उक्त कार्यवाही में कार्यपालिक दंडाधिकारी, महासमुन्द की उपस्थिति में आबकारी के अधिकारी/कर्मचारी, पर्यावरण विभाग की टीम, महासमुन्द पुलिस की टीम उक्त नष्टीकरण में शामिल रहें।

Back to top button