अग्रवाल नर्सिंग होम

अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बसना में विशाल ऑपरेशन शिविर 24 नवम्बर तक: कैंप का लाभ उठाए

देशराज दास बसना: अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बसना में 24 नवम्बर तक विशाल ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न प्रकार के हर्निया, गॉलब्लैडर पथरी, लीवर, अपेंडिक्स, महिला रोग संबंधित जैसे गर्भाशय, सिस्ट, फाइब्रॉयड, स्तन की गठान, पोलिप, किडनी स्टोन, हाइड्रोसील, परफोरेशन, पाइल्स, फिशर, दूरबीन द्वारा पेट की जांच व कैंसर संबंधित ऑपरेशन का दूरबीन, लेजर या ओपन पद्धति से सर्जन की टीम द्वारा किया जायेगा।

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित अग्रवाल ने बताया की 24 नवम्बर तक विशाल आपरेशन शिविर रखा, है। जिसमें डॉक्टरों की टीम डॉ. श्रीनिवास सुरपाम जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन, डॉक्टर भारती अग्रवाल स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ शिविर में उपस्थित रहेंगे

आपको बतादे यह सभी इलाज राशन कार्ड,आयुष्मान कार्ड,एवं बीजू कार्ड के अंतर्गत उपलब्ध आपरेशन निःशुल्क किया जायेगा एवं जो ऑपरेशन इस निःशुल्क योजना के अंतर्गत नहीं वे ऑपरेशन न्यूनतम दर में किया जाएगा। साथ ही साथ रहना, खाना, दवाइयां सभी पॅकेज में सम्मलित है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बसना
संपर्क नंबर:- 84618-11000
                  77708-68473
                  77730-86100

Back to top button