राशिफल

दैनिक राशिफल 21 नवम्बर: पढ़िए आज का अपना राशिफल

मेष (Mesh Rashifal)– मेष राशि के लोगों को कार्यस्थल पर उच्च अधिकारी से प्रसन्नता प्राप्त होगी. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए कारोबार में वृद्धि होगी, आज आप अपेक्षित मुनाफा कमाने में सफल होंगे. युवा वर्ग अपने स्वभाव में गंभीरता लाए तथा परिवार के प्रति अपने दायित्व को भी समझे. संतान कहीं बाहर घूमने जाने की जिद कर सकती है, जिसे न चाहते हुए भी आपको पूरा करना पड़ सकता है. मौसमी बदलाव के चलते सेहत में कुछ गिरावट होने की आशंका है.

वृष (Vrish Rashifal)- इस राशि के लोगों के कार्यस्थल पर कुछ बदलाव होने की संभावना है. व्यापारी वर्ग को लाभ के अवसर मिलेंगे और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. विद्यार्थी वर्ग मन लगाकर पढ़ाई करेंगे और और बेस्ट परफॉर्मेंस देने की भी कोशिश करेंगे. जीवनसाथी का सहयोग मिलने से कार्य आसान लगेंगे. महिलाएं घुटने और कमर दर्द से परेशान हो सकती है, ऐसे में उन्हें बहुत देर तक झुक कर काम करने से बचना चाहिए.

मिथुन (Mithun Rashifal)- मिथुन राशि के बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए दिन शुभ है. व्यापारी वर्ग को भाग्य का साथ मिलेगा और आप कोई बड़ी डील ट्रैक करने में सफल होंगे. युवा वर्ग विवेक से काम करें, सुनी सुनाई बातों से दूर रहना है क्योंकि यह आपको भटका सकती है. परिवार की आर्थिक स्थिति को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, तो वहीं दूसरी ओर एकदम से कुछ खर्च आने की भी आशंका है. सेहत में बेचैनी और चिड़चिड़ापन जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

कर्क (Kark Rashifal)- इस राशि के लोगों के लिए नकारात्मक बातों को पीछे छोड़ते हुए एक नई शुरुआत करने के लिए दिन शुभ है. जिन लोगों की नई नौकरी है, वह भी तेज गति से काम सीखते हुए नजर आएंगे. पार्टनर और आपके बीच जो अनबन चल रही थी, वह खत्म होगी. परिवार की महिला सदस्य का सहयोग मिलेगा, वह आपकी बातों को सुनेगी, समझेंगी और आपका मनोबल बढ़ाने का भी काम करेंगी. सिर दर्द, आंखों में सूजन या खुजली की शिकायत होने की आशंका है.

सिंह (Singh Rashifal)- सिंह राशि के सरकारी कर्मचारी लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा. व्यापारी वर्ग विज्ञापन संबंधी कार्य पर धन खर्च करते हुए नजर आ सकते हैं. युवा वर्ग को उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे, यदि की रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा ले, किसी अच्छे वेब पोर्टल के माध्यम से रोजगार मिलने की संभावना है. पड़ोसियों के संबंध मधुर बनाकर चलना है, क्योंकि वक्त बेवक्त उनकी जरूरत कभी भी पड़ सकती है. क्रोध अधिक आने के कारण मूड ऑफ हो सकता है, मन शांत और क्रोध पर नियंत्रण रखने के लिए मेडिटेशन जरूर करें.

कन्या (Kanya Rashifal) – इस राशि के लोग सेहत ठीक न लगने पर आराम करें क्योंकि काम करने से स्वास्थ्य और भी ज्यादा खराब हो सकता है. ऐसे लोग जो साथ सजावट का काम करते हैं या समान बेचते है, उन्हें अच्छा फायदा होने की संभावना है. युवा वर्ग में किसी नई कला को सीखने की रुचि जागेगी. संतान के करियर से जुड़े फैसले स्वयं लेने के बजाय, उनके मन में क्या विचार है? यह जानने का प्रयास करें और फिर कोई फैसला ले. अस्थमा पेशेंट सेहत के मामले में सतर्क रहें और कोशिश करें कि बाहर जाए तो दवा साथ ही ले जाए.

तुला (Tula Rashifal)- तुला राशि के मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन आरामदायक और शुभ रहने वाला है. कारोबार में अच्छा मुनाफा होने से ऋणभार में कुछ कमी आएगी. जो लोग पहले से ही किसी रिलेशन में हैं उन्हें भावनाओं पर नियंत्रण रखना है, मन में किसी अन्य व्यक्ति के लिए विचार और आकर्षण महसूस कर सकते हैं. बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद और स्नेह प्राप्त होगा, घर का वातावरण भी शांत और आनंदित रहेगा. फिट होने की जागरूकता बढ़ेगी, जिसकी वजह से आज आप सिर्फ हेल्दी डाइट पर ही फोकस करेंगे.

वृश्चिक (Vrishchik Rashifal)- इस राशि के लोगों को ऑफिशियल का सावधानी के साथ करने हैं क्योंकि कार्यों में गलतियों को लेकर बॉस से डांट सुनने को मिल सकती है. ऐसे व्यापारी जो भवन निर्माण से जुड़े सामानों का क्रय विक्रय करते हैं, उन्हें सामान के रखरखाव में सावधानी बरतनी है, क्योंकि माल खराब होने से धन का नुकसान होने की आशंका है. उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत युवाओं को अच्छे अवसर मिलने की संभावना है. परिवार के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में जाने का मौका मिल सकता है. मन प्रसन्न रहेगा और स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.

धनु (Dhanu Rashifal)- धनु राशि के शैक्षिक कार्यों से जुड़े लोगों पर कार्यभार बढ़ने की आशंका है. वित्तीय व्यवस्था के लिए व्यापारी वर्ग को थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है. युवा वर्ग अपने काम और जिम्मेदारी को मन से निभाने का प्रयास करेंगे. परिवार के किसी महिला सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आने की आशंका है. सेहत को ध्यान में रखते हुए संतुलित और पौष्टिक आहार का सेवन करें.

मकर (Makar Rashifal)- इस राशि के लोग कार्यों को कुछ नए ढंग से करने का प्रयास करते दिखाई देंगे. व्यापारी वर्ग को कर्मचारियों की गलतियों के कारण नुकसान उठाना पड़ सकता है, अच्छा होगा कि आप दूसरों पर निर्भर होने के बजाय आत्मनिर्भर बने और कार्यों को ज्यादा से ज्यादा खुद समेटने का प्रयास करें. युवा वर्ग में काम को लेकर जो उत्साह था, उसमें कुछ कुछ कमी होती दिखाई दे रही है. घर में यदि कोई गर्भवती महिला सदस्य है, तो उसकी सेहत का विशेष ध्यान रखें. सेहत के मामले में छोटी-मोटी किसी न किसी तरह की समस्या लगी रहने की आशंका है.

कुंभ (Kumbh Rashifal)- कुंभ राशि के लोग सभी चीजों को व्यवस्थित करके चलें क्योंकि अव्यवस्था के कारण कार्यों में गलती और देरी की गुंजाइश है. पुराने संपर्कों को एक्टिव करने का समय आ गया है, इसलिए व्यापारी वर्ग लोगों से मिलने जुलने और बातचीत करना शुरू करें. युवा वर्ग चोरी और सीना जोरी जैसी गलती न करें, यदि आपसे कोई गलती हो गई है, तो उस पर बहस करने के बजाय क्षमा मांग कर माहौल को शांत करें. जीवनसाथी से जिन बातों को आप छिपा रहे थे या जिससे उन्हें दूर रखना चाह रहे थे, आज उन्हीं बातों के उजागर होने की संभावना है. पाइल्स की समस्या वाले लोगों को गरिष्ठ और स्पाइसी भोजन के सेवन से बचना है.

मीन (Meen Rashifal)- इस राशि के लोगों को करियर में उतार चढ़ाव की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. ग्राहकों की संख्या में वृद्धि के लिए व्यापारी वर्ग कोई अच्छी स्कीम लॉन्च करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके कार्यस्थल की ओर आकर्षित हो. युवा वर्ग को गलतियों को दोहराने से बचना है, जिसका सबसे अच्छा उपाय अपने कार्यों को रीचेक जरूर करें. जीवनसाथी के सहयोग से घर के प्रति आपके जो भी जिम्मेदारी है उसे पूरा करने में आप सफल होंगे. एक से दो दिन ठंडी खाने पीने की चीजों से दूर रहना है क्योंकि सर्दी खांसी और सीने में जकड़न की समस्या होने की आशंका है.

Back to top button