महासमुंद

महासमुंद बेमचा स्कूल में ऊर्जा संरक्षण पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

महासमुन्द: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमचा में आराधना साहू व्याख्याता के मार्गदर्शन में विज्ञान क्लब द्वारा ऊर्जा संरक्षण विषय को लेकर विद्यालयीन बच्चों के बीच विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में तेजेश्वरी ध्रुव 11वीं अ प्रथम, पूजा निषाद 11वीं ब द्वितीय, विज्ञान मॉडल बनाओ प्रतियोगिता में 11वीं ब के ग्रुप ने अम्लीय वर्षा का मॉडल बनाकर प्रथम स्थान बनाया जिसमे पूजा निषाद, पूनम चन्द्राकर, खुशी चन्द्राकर, खोमप्रभा साहू वहीं बायोगैस संयंत्र का मॉडल बनाकर मोनिका विश्वकर्मा द्वितीय स्थान पर रही.

इसी तरह विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में ग्रुप अ से पूनम चन्द्राकर की जिसमे 10 बच्चों का समूह था ने प्रथम स्थान बनाया। उक्त ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम में बच्चों को सहभगिता कराने के लिये अमृता कौर, जुगनी गुम्बर, व्याख्याता द्वय साथ मे सहयोगी रश्मि चन्द्राकर, हेमलता साहू विज्ञान क्लब के सदस्यों ने बच्चों को प्रेरित किये।

किसी काम को करने के लिए ऐसी विधि या प्रक्रम का पालन करना कि वह काम पूरा होने में कम ऊर्जा लगे, इसे ही ऊर्जा संरक्षण करना कहते हैं। सभी ने संक्षिप्त में ऊर्जा बचत की उपाय भी बताए जैसे खाना बनाने में ऊर्जा क्षमतावाले चूल्हों का प्रयोग करें। खाना बनाते समय बर्तन को ढक कर रखें। इससे खाना बनाते समय ऊर्जा की बचत होती है।खाना बनाने से पहले अनाज को भिगोये रखें। भूगोल व्याख्याता तुलेन्द्र सागर ने बताया कि किसी काम को करने के लिए ऐसी विधि या प्रक्रम का पालन करना कि वह काम पूरा होने में कम ऊर्जा लगे, इसे ही ऊर्जा संरक्षण करना कहते हैं।

उदाहरण के लिए आप यदि कार से हर दिन आना जाना कर रहे हैं और यदि आप उसके स्थान पर साइकल का उपयोग करें तो उससे कार में लगने वाले ईंधन की बचत होगी और आपने उस ऊर्जा का उपयोग न कर उसका संरक्षण किया। अंत मे संस्था के प्राचार्य एस एल पाटकर ने विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित ऊर्जा संरक्षण पर विविध आयोजन कर बच्चों को ऊर्जा संरक्षण के लिये प्रेरित किये इसके लिये सभी प्रतिभागी बच्चों और शिक्षकों को बधाई देकर आभार व्यक्त किया। साथ ही सभी शिक्षक स्टॉप ने इस आयोजन से हर्ष व्यक्त किये।

इस अवसर पर शिक्षक स्टाफ से एस एल पाटकर, पी के ध्रुव, वाय एस बलिहार, तुलेन्द्र सागर, नवीन चन्द्राकर, किरण पटेल, तारिणी कहार, महेश्वरी साहू, वी के तिवारी, कुन्ती दीवान, गंगा बंजारे, जुगनी गुंबर, अमृता कौर, संगीता चन्द्राकर, आराधना साहू, सेवनदास मनुकपुरी, विनोद वर्मा, मनीष साहू, पूर्णिमा सिन्हा, रश्मि चन्द्राकर, हेमलता साहू, कार्यालयीन स्टॉप में शकुंतला सोनी, सुषमा सागर, रूखमणी साहू, प्रदीप यादव , जागेश्वरी गोस्वामी, योगेश्वरी चन्द्राकर, बी एड के छत्राध्यापक एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं की उपस्थिति में कार्यक्रम समन्न हुआ।

Back to top button