महासमुंद/बसना: संकुल केंद्र ढूटीकोना में संकुल स्तरीय नवोदय कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ
महासमुंद/बसना: विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया एवं डॉ. पूर्णानंद मिश्रा (बी आर सी सी) के नवाचारी गतिविधि आदेशानुसार संकुल केंद्र ढूटीकोना में संकुल स्तरीय जवाहर नवोदय कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ प्राथमिक शाला-करनापाली में आज दिनांक 19 नवम्बर 2024 को संकुल प्राचार्य श्याम कुमार भोई, संकुल समन्वयक इंदल कुमार पटेल एवं संकुल के समस्त प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक डॉ गिरधारी साहू (प्रधान पाठक), डॉ वीरेंद्र कुमार कर, सालिक राम टंडन, दूधनाथ साहू, मोहन बरेठ,रेशम पटेल, लोकनाथ पटेल, रमशिला साहू आदि शिक्षकों की उपस्थिति में पूरे विधि-विधान से मां भारती मां सरस्वती की तैल चित्र के पूजन के साथ शुभारंभ किया गया।
तत्पश्चात् संकुल से आये सभी बच्चों को एल ई डी टी वी के माध्यम से नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारियां शुरू करते हुए डॉ वीरेंद्र कुमार कर एवं डॉ गिरधारी साहू ने बताया कि नियमित अभ्यास बहुत ही आवश्यक है। संकुल प्राचार्य श्याम कुमार भोई एवं संकुल समन्वयक इंदल कुमार पटेल जी ने भी संबोधित करते हुए इसी बात पर जोर देते हुए सभी बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने की अपील करते हुए सभी को एक-एक कापी, पेन,ओ एम आर सीट प्रदान किया एवं बधाई शुभकामनाएं दी।साथ ही विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जे. आर. डहरिया एवं बी आर सी सी डॉ पूर्णानंद मिश्रा जी ने भी बधाई शुभकामनाएं दी। उक्त पहल को देखते हुए संकुल के सभी पालकों ने बहुत ही हर्ष व्यक्त किया। यह जानकारी संकुल के मिडिया प्रभारी डॉ गिरधारी साहू ने दी।