बसना

महासमुन्द/बसना : प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या.बसना सोसायटी अध्यक्ष बने जन्मजय साव,किसानों एवं शुभचिंतकों ने दी बधाई

महासमुन्द/बसना : बसना सोसायटी अध्यक्ष महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक के ग्राम बंसुला निवासी जन्मजय साव को बनाया गया है आपको बतादे दिनांक 15.12.2023 से प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या बसना पं0क्र0 1327 के बोर्ड के शक्तियों का प्रयोग करने हेतु छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 49 ( 8 ) के विहित प्रावधानों के अधीन प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या० बसना पं0क्र0 1327 का प्राधिकृत अधिकारी पोलाराम डडसेना, शाखा प्रबंधक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. रायपुर शाखा बसना को नियुक्त किया गया था।

लेकिन उसे बदलाव करते हुए छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी नियम 1962 के नियम 43-ख के उप नियम (4) (क) के प्रावधानानुसार गठित कमेटी द्वारा दिनांक 14.11.2024 को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या० बसना पं0क्र0 1327 के बोर्ड की शक्तियों का प्रयोग करने के लिए जन्मजय साव को प्राधिकृत किए जाने की अनुशंसा की गई है। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या० बसना पं0क्र0 4327 के बोर्ड की शक्तियों का प्रयोग करने जन्मजय साव को प्राधिकृत किया है।

बसना सोसायटी अध्यक्ष जन्मजय साव ने छत्तीसगढ़ भूमि न्यूज़ को बताया की बसना विधायक डॉ.संपत अग्रवाल,सांसद रूप कुमारी चौधरी और भाजपा मंडल के सभी पदाधिकारी का आभार व्यक्त करता हु और उन्होंने बताया की किसान के हित में हर संभव कदम उठाएंगे किसानों का सेवा करेंगे मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, अभिमन्यु जायसवाल एवम भाजपा मंडल के पदाधिकारीयों का आभार व्यक्त किया।

अन्य सोसायटी अध्यक्ष की सूचि:-

 

Back to top button