बसना

महासमुंद/बसना: तत्कालीन कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा आत्मानंद स्कूल भंवरपुर: ताराचंद

महासमुंद जिले में स्वामी आत्मानंद स्कूल स्थापना के नाम पर विद्यालय अधोसरंचना विकास कार्य हेतु लाखों रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप युवा भाजपा नेता जनपद सदस्य व पालक संघ अध्यक्ष ताराचंद साहू ने लगाया है। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार व जिला खनिज संस्थान द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल विद्यालय अधोसरंचना विकास कार्य को लेकर वर्ष 2022- 23 जिला खनिज न्यास व अन्य मद की राशि 28 लाख रु स्वीकृत कर उसका भरपूर दुरुपयोग किया गया है।

स्कूल में निविदा नियमों को ताक पर रखकर अपने चहेतों को काम देकर बाजार दर से अधिक मूल्य पर निम्न स्तरों के समानों की खरीदी की गई है। वर्तमान में उन सामग्रियों की स्थिति अत्यंत खराब है । क्रय समिति के सदस्यों द्वारा मनमाने ढंग से निर्णय लिया गया है,एवम जोरदार भ्रष्टाचार किया गया है, स्वामी आत्मानंद स्कूलों के फाल सीलिंग , वाल पुट्टी, ऑयल पेंट रंगाई पुताई व इलेक्ट्रिक सामग्रियों का क्रय के नाम पर भरपुर भ्रष्टाचार किया गया है। विद्यालय में सिर्फ रंगाई पुताई कर लाखों के बजट की हेर फेर की गई है। विद्यालय में फाल सीलिंग गिरने की स्थिति में है।

कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है , कांग्रेस शासनकाल में कांग्रेसी विचार धारा के अधिकारी जमकर लूट मचाएं हैं, उन्होंने विद्या के मंदिर को भी नही छोड़ा, स्कूल में पुट्टी ,ऑयल पेंट,फ्लेक्स का काम हुआ ही नहीं है,और जो काम हुआ है वो बहुत ही निम्न स्तर का गुणवत्ताहीन कार्य हुआ है बाजार मूल्य से कई गुना दाम पर बिल बनाकर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया है, जिसमे स्कूल के प्राचार्य एवम् जिम्मेदार शिक्षको की संलिप्तता स्पष्ट नजर आ रही है, धरातल में कार्य न होने के बावजूद भी प्राचार्य द्वारा संतुष्टि प्रमाण पत्र दिया गया है, उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी-कर्मचारी व ठेकेदार के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज करते हुए राशि की वसूली किए जाने के लिए निर्देशित किया जाए। अंग्रेजी माध्यम का कक्षा के नाम पर यहां अंग्रेजी के शिक्षक ही उपलब्ध नहीं हैं ।
सक्रिय बीजेपी नेता ताराचंद साहू ने कहा की कांग्रेस शासन काल में पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल के अधोसंरचना विकास कार्य व सामग्री सप्लाई में भारी भ्रष्टाचार किया गया है। सामग्री निम्न स्तर का सप्लाई किया गया है।

जिसके कारण आत्मानंद स्कूलों की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है । स्तरहीन सामग्री सप्लाई की जांच राज्य स्तर पर समिति बनाकर पूरे प्रदेश में जांच करें। पालक संघ अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने सभी पालकों से विनम्र अपील किया है की छात्र छात्राओं के हित में सभी पालक एकजुट होकर आगे आएं

Back to top button