बसना

महासमुंद/बसना: तहसील के कर्मचारियों को मिली नवीन पदस्थापना,जाने

महासमुंद/बसना। तहसील कार्यालय बलना में कार्यों के सुचारू संचालन के लिए कर्मचारियों के मध्य कार्य विभाजन का आदेश जारी किया गया है। तहसीलदार बसना ममता ठाकुर ने जारी आदेश में तहसील कार्यालय के तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मघारियों को विभिन्न शाखाओं में नवीन कार्य सोपे हैं।

जिसमे मुकेश कुमार तिवारी सहायक ग्रेड 3 को नायब नाजिर शाखा में कार्य यथावत रखा गया है। इसके तहत जयनारायण भोई सहायक ग्रेड.3 को सूचना का अधिकार, शिकायत शाखा, आवक जावक और वन अधिकार से जुड़े कार्य सोपे गए है।

वही रीना पाण्डेय सहायक रोड 3 को डल्यूबीएन (WBN )शाखा और दाण्डिक शाखा के साथ साथ कानूनगो शाखा और प्रतिलिपि शाखा के कार्य भी देखना होगा। उत्तरा कुमार चौहान सहायक ग्रेड 3 को वाचक, नायब तहसीलदार बसना और प्रतिलिपि शाखा, जन्म मृत्यु, सहायक डल्यूबीएन का कार्य दिया गया है।

इसी तरह चित्रांगना साहू की सहायक वाचक तहसीलदार एवं इंदिरा चौहान की न्यायालय तहसीलदार बसना का कार्य यथावत सौंपा गया है।

Back to top button