महासमुंद

राजस्व विभाग का लगातार छापेमारी : सरायपाली,बसना,पिथौरा में अलग-अलग जगहों पर 2879 कट्टा धान जब्त,धान खरीदी के बाद धान दलाल सक्रिय,नहीं है इनको कार्रवाई का डर-भय

देशराज दास बसना/महासमुंद: कलेक्टर विनय लंगेह द्वारा अवैध धान खरीदी के रोक थाम हेतु तहसील कोमाखान में ओडिशा राज्य के सीमा से लगे चेक पोस्ट नर्रा एवं टेमरी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। मौके पर मौजूद टीम को अवैध धान की आवाजाही रोक थाम के लिए एवं चिन्हांकित चेक पोस्ट मे कर्मचारी की शत प्रतिशत उपस्थित हेतु सख्त निर्देश दिए गए।

आपको बतादे पिथौरा अनुविभागीय अधिकारी ओम्कारेश्वर सिंह ने ग्राम मोहन्दा मे दुकान और घर मे धान के अवैध भंडारण पर सख्ती बरतते हुए लगभग 1000 कट्टा धान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया।अधिकारियों को सूचना मिली थी कि टिकेश्वर पिता मेघराज के दुकान और घर मे बिना पर्याप्त दस्तावेज के धान का भंडारण किया गया है।

तत्पश्चात राजस्व की टीम ने छापामार कार्रवाई की और दस्तावेज मांगे, परंतु पर्याप्त दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे। इस मामले में प्रशासन द्वारा धान को जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जब्त किया गया। कलेक्टर लंगेह ने निर्देश दिए हैं कि अवैध परिवहन और भण्डारण पर सख्ती जारी रहेगी, और जांच में दोषी पाए जाने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई मे अनुविभागीय अधिकारी ओम्कारेश्वर सिंह, तहसीलदार नितिन, फ़ूड इंस्पेक्टर, मंडी, पटवारी मौजूद थे।

वही बसना के ग्राम अंकोरी में 879 कट्टा धान जब्त किया गया बसना अनुविभागीय अधिकारी मनोज खांडे के निर्देशन में देर रात बसना के ग्राम अंकोरी मे विशाल गजेंद्र और जगदीश सिदार घर मे क्रमशः 479 और 400 कट्टा धान के अवैध भंडारण पर सख्ती बरतते हुए कुल 879 कट्टा धान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत करावाई किया गया।

अधिकारियों को सूचना मिली थी कि अंकोरी विशाल गजेंद्र और जगदीश सिदार के घर मे बिना पर्याप्त दस्तावेज के धान का भंडारण किया गया है। तत्पश्चात राजस्व की टीम ने छापामार कार्रवाई की और दस्तावेज मांगे, परंतु पर्याप्त दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे। इस मामले में प्रशासन द्वारा धान को जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत करवाई कर जब्त किया गया।

कार्रवाई मे अनुविभागीय अधिकारी मनोज खांडे,तहसीलदार ममता ठाकुर फ़ूड इंस्पेक्टर, मंडी उपनिरीक्षक,पटवारी मौजूद थे। उल्लेखित है कि प्रशासन द्वारा पहले दिन ही सरायपाली, पिथौरा मे बड़ी कार्यवाही की गई है। जिसमे ट्रक मे अवैध परिवहन करते और 1000 कट्टा धान का भण्डारण किया गया था। जिसे जप्त किया गया।

आपको बतादे छत्तीसगढ़ सरकार आगामी धान खरीदी को लेकर सजग रूप से खरीदी केंद्रों की साफ सफाई एवं धान खरीदी कि पुर्ण व्यवस्था में जुटी है तो वही दूसरी तरफ सुसायटी के कर्मचारी अपनी कुछ मांगो को लेकर सरकार को जगाने का प्रयास कर रही है इन सभी कोलाहल के बीच अवैध धान तस्कर ( अवैध धान दलाल) अपनी निजी फायदे को लेकर स्थानीय किसानों से अवैध धान खपाने हेतु संपर्क साधना शुरू कर दिए है.

बता दे की सरायपाली,बसना मुख्यालय के कुछ क्षेत्र पड़ोसी राज्य ओडिसा से सटे होने के कारण अवैध धान दलाल धान खरीदी के समय आते ही भोले – भाले किसानों को अपने झांसे में लेकर धान खपाने का कार्य करते है बता दे कि सिंघोड़ा NH 53 हाईवे मार्ग ,सिरपुर मार्ग ,राजाडीह मार्ग ,,का उपयोग कर पिकअप एवं ट्रक जैसे बड़े वाहनों का उपयोग कर अवैध धान दलाल सक्रिय रूप से लाखो करोड़ों रुपए का अवैध धान ओडिसा से परिवहन कर सीमावर्ती क्षेत्रों में खपाने का काम करते है मूल रूप से सीमावर्ती क्षेत्र से लगे गाँव के कुछ लोग धान की अवैध तस्करी कर मालामाल हो रहे है.

धान कोचिये इतने होशियार और सक्रिय है की धान फसल कटते ही खेतो में सड़क बना कर अपने मंसूबों को अंजाम देते है सरकार द्वारा सीमावर्ती मुख्य मार्गो में अवैध धान तस्करी रोकथाम के लिए शासन प्रशासन में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों द्वारा टीम बना कर सतत निगरानी भी की जाती है व जांच चौकी भी स्थापित भी की जाती है.

Back to top button