सांकरा:

महासमुंद /सांकरा : परसवानी विद्यालय में बाल दिवस एवम् आंवला पूजन आयोजन किया गया

महासमुंद /सांकरा : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसवानी में बाल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। विद्यालय के व्याख्याता अखिलेश कर द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। समस्त अतिथियों के स्वागत पश्चात आंवला पूजन किया गया।

इस वर्ष शतरंज में राज्य स्तर में भाग लेने वाले विद्यार्थी प्राची तांडी, तोषिका भोई एवं जसोवंती साव को प्राचार्य श्री आर.बी.चौधरी द्वारा पुरस्कृत किया गया। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में प्राचार्य जी ने बाल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आप सभी बच्चे भारत के भविष्य हैं,इसलिए बहुत ही ईमानदारी से एवं अनुशासन से विद्यार्थी धर्म का पालन करें।

अपने घर,परिवार एवम् समाज में सदैव बड़ों का सम्मान करते हुए अपनी सभ्यता और संस्कृति का अनुपालन करें। आज के कार्यक्रम में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य गण :ब्रजेश प्रधान, भरत प्रधान, मनराखन भोई,जयदेव मिर्धा,कन्हैया लाल निषाद,दीपक प्रधान,लक्ष्मण सराफ ,अकल श्याम चौधरी के द्वारा समस्त विद्यार्थियों को चॉकलेट का वितरण किया गया। अंत में आंवला पूजन के उपलक्ष्य में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा न्यौता भोज का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता वशिष्ठ प्रधान ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं का, स्काउट गाइड के विद्यार्थियों एवं स्काउट प्रभारी व्याख्याता आशीष तिर्की का विशेष योगदान रहा।

Back to top button