बसना

महासमुंद/बसना: सरस्वती शिशु मंदिर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया

महासमुंद/बसना: सरस्वती शिशु मंदिर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बसना में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । सर्वप्रथम अतिथि द्वारा भैया/बहिनों द्वारा घर के अयोग्य वस्तुओं से बहुत सुन्दर-सुन्दर वस्तुओं को बनाकर लाए गये वस्तुओं का निरीक्षण किया गया । तत्पश्चात् माता सरस्वती, प्रणवाक्षर ओम एवं भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया ।

अतिथि के रूप में डॉ. भारती अग्रवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ, रीना अग्रवाल मारवाड़ी युवा मंच नेत्रदान, देहदान के प्रांतीय संयोजक, समिति सदस्य रामचन्द्र अग्रवाल, आनन्द राम मदनानी, जितेंन्द्र अग्रवाल, पुष्पलता साव, अभिभावक राधेश्याम साहू की सुपुत्री बहिन अंशिका साहू कक्षा दशम ने शास्त्रीय गायन में क्षेत्र में विगत दो वर्षो से प्रथम स्थान प्राप्त किया । इनका स्वागत रामचन्द्र अग्रवाल और डॉ. भारती अग्रवाल ने श्रीफल एवं वस्त्र से किया ।

उत्तरा कुमार सागर की सुपुत्री बहिन कुसुम सागर कक्षा द्वादश ने भजन में क्षेत्र में तृतीय स्थान, अश्विनि कुमार सिदार के पुत्र भैया आयुष्मान सिदार कक्षा पंचम् ने विज्ञान प्रदर्श में प्रांत में प्रथम स्थान, विनोद शंकर विशाल की सुपुत्री बहिन नवजागृति विशाल कक्षा नवम ने विज्ञान प्रयोग में क्षेत्र में सहभागिता, उपेन्द्र खमारी की सुपुत्री बहिन किरण खमारी कक्षा अष्टम ने विज्ञान प्रयोग में क्षेत्र में सहभागिता, लक्ष्मी साव के सुपुत्र भैया गितेश साव ने व्हालीबॉल में अखिल भारती स्तर पर सहभागिता, एवं वासुदेव जगत की सुपुत्री बहिन श्वेता जगत कक्षा षष्ठ ने व्हालीबॉल में अखिल भारती स्तर पर सहभागिता बने रहे का स्वागत, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल एवं पुष्पलता साव ने श्रीफल एवं वस्त्र से किया।

कक्षा एकादश के भैया खोमेश निषाद ने बॉंसुरी वादन प्रस्तुत किया, तत्पश्चात् बहिनों द्वारा कीर्तन एवं सुआ नृत्य प्रस्तुत किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी एवं अन्य विधाओं में सहभागी भैया/बहिनों को पुरस्कृत किया गया । नरसिंह शिक्षा समिति के अध्यक्ष रामचन्द्र अग्रवाल ने विभिन्न विधाओं का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । अतिथि श्रीमती रीना अग्रवाल ने कहा कि स.शि.मं. ही एक ऐसा विद्यालय है जहॉं पर शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, अनुशासन एवं भारतीय परम्पराओं से जोड़ने की शिक्षा दी जाती है । डॉ. भारती अग्रवाल ने सभी के उज्वल भविष्य की कामना की । वरिष्ठ सदस्य आनन्द राम मदनानी अतिथियों को बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । उत्सव प्रमुख कु. भानुमति साव के द्वारा संचालन किया गया ।

Back to top button