महासमुंद/बसना: विद्यालय स्तरीय रंगोली और ड्राइंग प्रतियोगिता में संस्कार स्कूल के विद्यार्थियों ने मारी बाजी
महासमुंद/बसना: भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर सेंट स्टीफन स्कूल जगदीशपुर बसना में बाल दिवस मनाई गई। जो कि विद्यालय स्तरीय रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था। जिसमें संस्कार द राइजिंग स्कूल परसकोल बसना से रंगोली प्रतियोगिता जूनियर में कक्षा आठवीं की विद्यार्थी धारिका साहू, कामना साहू,लवण्या साहू कक्षा सातवीं ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया।
वहीं सीनियर कक्षा में प्रथम पुरस्कार लीजा पटेल कक्षा बारहवीं, उर्वी साव कक्षा नवमी, निकिता भोई कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को दिया गया। साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर में से कक्षा सातवीं की छात्रा नियति अग्रवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं संस्कार स्कूल परसकोल में फायरलैस फूड कंपटीशन का आयोजन रखा गया था। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जिसमें विद्यार्थियों द्वारा बिना आग जलाए अनेक प्रकार से व्यंजन बनाकर शिक्षक शिक्षिकाओं को टेस्ट करने मजबूर कर दिया। इसके लिए विद्यालय समिति की ओर से अंपायर भी निर्धारित किए गए थे, प्रतियोगिता के रिजल्ट आने को लेकर विद्यार्थी गण काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि एवं बाल दिवस के मौके पर संस्कार स्कूल के संचालकगण ओमप्रकाश अग्रवाल, मुकेश कुमार अग्रवाल, विकास वाधवा, भावेश अग्रवाल तथा संस्कार स्कूल के प्राचार्य संजय तिवारी तथा समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं।