बसना

महासमुंद/बसना: परसकोल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों एवं जिलों के प्रतिभागी हुए शामिल

बसना ब्लॉक के ग्राम परसकोल में आयोजित हुई अंतर्राज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता

महासमुंद/बसना: महाराणा सम्राट क्रिकेट टीम (MSCT) के तत्वाधान में परसकोल अंतर्राज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता, महासमुन्द जिले के बसना तहसील से 5 किलोमीटर की दूरी पदमपुर रोड पर स्थित ग्राम पंचायत परसकोल में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जहां प्रो कबड्डी के खिलाड़ी एवं अनेकों राज्यों से खिलाड़ियों का आगमन हुआ था।

आपको बता दें कि इस पिछड़े हुए गांव में पिछले कई वर्षों से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन इतना भव्य किया जाता है कि, कबड्डी प्रतियोगिता में परसकोल छत्तीसगढ़ के पहले स्थान पर आता है। लेकिन शासन प्रशासन के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां इतना भीड़ उमड़ता है कि परसकोल के कबड्डी को त्यौहार के रूप मनाया जाता है।

MSCT परसकोल के अध्यक्ष अजीत प्रधान ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में सभी सदस्यों का बहुत ही योगदान रहा उन्होंने तन मन धन से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन अतिहर्सौलास से आयोजन को सफल बनाया। मिली जानकारी अनुसार कबड्डी प्रतियोगिता में – प्रथम पुरस्कार तीस हजार रुपए विजेता टीम -करपीहा बिलासपुर ने लिया। द्वितीय पुरस्कार बीस हजार रुपए विजेता टीम – RCC भोपाल के कबड्डी को दी गई। वहीं तृतीय पुरस्कार दस हजार रुपए विजेता टीम -उज्जैन को दिया गया।

साथ ही चतुर्थ पुरस्कार पाँच हजार रुपए विजेता टीम -कोरबा के खिलाड़ियों को दी गई। आपको बता दें कि इस कबड्डी प्रतियोगिता की कमेंट्री के लिए प्राचार्य प्रेमानंद भोई ने किया। उन्होंने आयोजन समिति परसकोल के कबड्डी प्रतियोगिता के सभी राष्ट्रीय एम्पायर,कबड्डी खिलाड़ियों व अन्य ग्रामों से आए दर्शकों को शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा कि आप सभी का सहयोग और आशीर्वाद हमे प्राप्त होता रहे, क्योंकि खिलाड़ियों के बिना खेल नहीं होता, एम्पायर के बिना निर्णय नहीं हो सकता, और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप दर्शकों के बिना कुछ भी संभव ही नहीं होता। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता की जितनी तारीफ करें कम है, बहुत ही अनुशासन, खेल भावना, समय का सदुपयोग, भोजन व्यवस्था, साउंड सर्विस सब कुछ ठीक रहा। क्योंकि आयोजन समिति में. :-
“सब लगे हुए थे जहां अपने-अपने रोल में, सचमुच बहुत मजा आया कबड्डी मेला परसकोल में।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका विशेष योगदान रहा :-
अध्यक्ष -अजीत प्रधान,
उपाध्यक्ष -मुकेश खम्हारी,
सचिव -तिलक खम्हारी, सहसचिव -अक्षय पटेल , कोषाध्यक्ष -तरुण साहू अंतर्यामी साहू,
संरक्षक – खीरसागर साहू, शास्वत साहू ,सुरेन्द्र साहू, दुर्योधन साहू, हेमसागर बड़ेक, विवेकानंद साहू, ठाकुरचरण साहू, एवं अन्य 72 सम्माननीय सदस्यगण शामिल रहे।

Back to top button