बसना: सेंड स्टीफन मॉडर्न स्कूल में भारत के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के मौके एवं,बाल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम कर बच्चों को दिया पुरस्कार
बसना के जगदीशपुर सेंड स्टीफन मॉडर्न स्कूल में भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के मौके पर बाल दिवस मनाया गया. जहाँ बसना के विभिन्न स्कूल के बच्चों के लिए रंगोली, चित्रकला और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, वही कार्यक्रम में प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों में डॉ. एन. के. अग्रवाल, धर्मशिला विवेक दास, शीत गुप्ता, बिजय दास प्रिंसिपल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के छायाचित्र पर दीप प्रज्वालित कर पूजा अर्चना किया. शिक्षकों ने बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिनमें स्वयं नृत्य एवं गायन कर बच्चों को खुश किया, तो वही स्कूल के प्राचार्य ने कहा हमारे स्कूल में बच्चों के पढ़ाई के साथ ही उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित किया जाता हैं,
इसी लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, आज बच्चों के प्रतिभा को बढ़ाने के लिए रंगोली, चित्रकला एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में बच्चों को आगे प्रेषित करने के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो से अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया।
अंतर विद्यालय चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का परिणाम
प्रथम – ईशा गुप्ता, सेंट स्टीफन मॉडल स्कूल जगदीशपुर
द्वितीय – कृष्णा प्रधान, जे एम एच एस जगदीशपुर
तृतीय- आरती मेहर, शासकीय हाई स्कूल, रसोड़ा
जूनियर ड्राइंग
प्रथम – चाँद भोई, सेंट स्टीफन मॉडल स्कूल जगदीशपुर
द्वितीय – नियति अग्रवाल, संस्कार द राइजिंग स्कूल, बसना
तीसरा – श्रेया बसंत, सजेस, पिरदा
रंगोली जूनियर्स
प्रथम – संस्कार द राइजिंग स्कूल, बसना
दूसरा – सेंट स्टीफन मॉडल स्कूल, जगदीशपुर
तृतीय जे एम एच एस जगदीशपुर
रंगोली सीनियर्स
प्रथम – संस्कार द राइजिंग स्कूल, बसना
दूसरा सेंट स्टीफन मॉडल स्कूल, जगदीशपुर
तृतीय – जे एम एच एस जगदीशपुर
स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
प्रथम
मृदुल नंद कक्षा दसवीं
द्वितीय – श्रावणी दुबे कक्षा नवमीं
तृतीय – निमिषा अग्रवाल, कक्षा दसवीं