राशिफल

आज का राशिफल 10 नवंबर 2024: मेष से मीन तक का हाल क्या जाने आज अपना राशिफल

मेष- स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। मन थोड़ा विचलित सा रहेगा। व्‍यग्रता महसूस करेंगे। एक्रागता में कमी रहेगी। संतान और प्रेम को लेकर मन परेशान रहेगा। व्‍यवसायिक स्थिति आपकी ठीक है। मां काली की अराधना करते रहें।

वृषभ- परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। थोड़ा बचकर पार करें। बस एक दिन की बात है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम-व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी रहेगी। उग्रता पर काबू रखें। कोई सफेद वस्‍तु पास रखें।

मिथुन- शादी-ब्‍याह तय हो सकता है। बड़ा आनंददायक समय गुजरेगा। रंगीन बने हुए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। पीली वस्‍तु का दान करें।

कर्क- शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। विपरीत लिंगी सम्‍बन्‍धों में तू-तू, मैं-मैं से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति लगभग ठीक रहेगी। थोड़ा तू-तू, मैं-मैं के शिकार हो सकते हैं। मां काली की अराधना करते रहें।

सिंह- भावनाओं में बहकर कोई निर्णय लें। अति भावुक होकर आपने कोई निर्णय लिया तो नुकसान संभव है। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। मन में उद्ध‍िग्‍नता रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कन्‍या- घर में कुछ उत्‍सव सा माहौल बन रहा है। शुभता में निरंतर वृद्ध‍ि हो रही है। भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला- शुभ कार्यों से जुड़ते जा रहे हैं। व्‍यवसाय में चार चांद लग रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक- धनागमन होगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। अपनों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। उर्जा का स्‍तर थोड़ा गिरा रहेगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

धनु- स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। थोड़ा सा ध्‍यान रखें। यदि मूत्र से सम्‍बन्‍धित कोई परेशानी लगती है तो चिकित्‍सकीय सलाह जरूर लें। बाकी सब ठीक चल रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर- यद्यपि की शुभ कार्यों में खर्च हो रहा है लेकिन खर्च की अधिकता आपको परेशान करेगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। परेशान होने की कोई बात नहीं है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-आर्थिक मामले सुलझेंगे। आर्थिक स्थिति काफी सुदृढ़ होती नजर आ रही है। बहुत जल्‍दबाजी में बहुत अच्‍छी हो जाएगी। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी काफी अच्‍छी है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। मां काली की अराधना करते रहें।

मीन- व्‍यापार वृद्ध‍ि, कोर्ट-कचहरी में विजय, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय कहा जाएगा। प्रेम, व्‍यापार, संतान सब बहुत अच्‍छा है। सरकारी तंत्र से न उलझें। सूर्यदेव को जल देते रहें।

Back to top button