पिथौरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत उतेकेल में प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार सचिव ने पात्र हितग्राही के बदले सरपंच की बहू को अनुचित लाभ देते हुए किया बड़ा भ्रष्टाचार FIR के निर्देश
परमीत सिंह माटा महासमुंद/पिथौरा: ग्राम पंचायत उत्तेकेल में प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 20-21 में प्रेमशिला बेवा पति स्वर्गीय हरिहर बांक के नाम से स्वीकृत हुआ था जिसका जिओ टैग तत्कालीन सचिव ने पात्र हितग्राही महिला प्रेमशिला बांक के निवासरत मकान का किया था।
सचिव के स्थानांतरण के बाद वर्ष 2023 में सरपंच जानकी बांक सचिव मोहित साहू ने मिलीभगत से उक्त विधवा महिला हितग्राही के स्थान पर ग्राम की अन्य हमनाम महिला जो की रिश्तेदारी में सरपंच की बहू है उसे योजना काअनुचित लाभ देते हुए तत्कालीन सचिव मोहित साहू ने प्रेम शिलाबांक पति विकास बांक के नाम पर एक लाख बीस हजार की राशि आहरण कर गबन दिया ।
वर्तमान में प्रेमशिला बांक पति हरिहर बांक जिसका मकान अत्यंत जर्जर होने के कारण वह महिला अपने मायके नरसिंहपुर में रहने को मजबूर है जो पात्र होते हुए भी योजना के लाभ से वंचित है और दर दर की ठोकर खा रही है इधर सरपंच सचिव ने योजना पर पतीला लगा कर केंद्र सरकार की माहिती योजना पर बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है
आपको बता दे पात्र हितग्राही प्रेमशिला बांक पति हरिहर के जिस मकान पर जिओ टैग किया गया था
वह मकान आज की स्थिति में भी जस का तस जर्जर स्थिति में पड़ा हुआ है जबकि पीएम आवास योजना की स्वीकृत राशि तीन किस्तों में एक लाख बीस हजार का आहरण हो चुका है।
वर्तमान सचिव मोहित साहू ने अपने पदस्थ रहने के दौरान वर्ष 2023 में ही पात्र महिला का अकाउंट नंबर बदलकर हितग्राही महिला के स्थान पर सरपंच की बहू प्रेमशिला बाग के अकाउंट नंबर में राशि डलवा कर पैसों का बंदरबांट किया जिसकी खबर लगते ही विभाग में हड़कंप मच गया है।
गौरतलब हो कि जिओ टैग आईडी में भी बाकायदा सचिव मोहित साहू ने सरपंच की बहू को लाभ दिलाने के लिए स्थल बदलकर दोबारा जीरो टैग कर फोटो में प्रेम शिलाबांक पति विकास बांक का फोटो अपलोड किया है। इतने बड़े भ्रष्टाचार उजागर होते विभाग में हड़कम मच गया है
हमारे प्रतिनिधि ने फोन के माध्यम से जिला पंचायत सीईओ एस आलोक से दूरभाष पर चर्चा के दौरान उन्होंने बताया आवास योजना में हुए भ्रष्टाचार मामले की जानकारी मिली है, सीईओ सीपी मनहर को उत्तेकेल आवास मामले में संलिप्त सरपंच सचिव अन्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिए है।