राशिफल

जानिए 7 नवंबर 2024 दिन बृहस्पतिवार का राशिफल हमारे साथ क्या कहते हैं आज आपके भाग्य की चमकते सितारें:पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य 

मेष-राजसत्‍ता पक्ष का पूरा-पूरा साथ मिल रहा है। नौकरी-चाकरी की स्थिति बहुत अच्‍छी हो चुकी है। जीवनसाथी थोड़ा अक्रामक हो सकते हैं। इस वजह से थोड़ी नीरसता हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। वाहन चलाते समय चोट लग सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। सूर्यदेव को जल अर्पित करें।

वृषभ-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-विरोधी परास्‍त होंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार और प्रेम बहुत अच्‍छी स्थिति में चल रहा है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम है। विद्यार्थी कोई नई शुरुआत न करें। पढ़ाई-लिखाई में कोई नई शुरुआत एक-दो दिन बाद ही करें। अभी महत्‍वपूर्ण निर्णय थोड़ा रोक दें। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-घर में कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। स्‍वयं के स्‍वास्‍थ्‍य पर भी ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति बहुत अच्‍छी है। लाल वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यवसायिक क्षेत्र में जो भी शुरुआत करना चाहते हैं, कर दें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति काफी अच्‍छी है। प्रेम और व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। राजसत्‍ता पक्ष का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। अक्रामकता पर थोड़ा काबू रखें। पूंजी निवेश अभी न करें। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अद्भुत है। बस अपने से बड़ों का अपमान न करें। उनका ख्‍याल करें क्‍योंकि उनके क्रोध के शिकार हो सकते हैं। सूर्यदेव को जल देते रहें।

धनु-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। चीजों को बढ़ाकर सोचेंगे जिससे मन खराब हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। सूर्यदेव को जल अर्पित करें।

मकर-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। व्‍यापारिक लाभ, स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम-व्‍यापार अद्भुत है। मसूर की दाल दान करें। अच्‍छा होगा।

कुंभ-स्थिति अच्‍छी है। राजनीतिक लाभ हो सकता है। पिता का स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब बहुत बढ़िया है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत बढ़िया है। किसी तरह की कोई दिक्‍कत वाली बात नहीं दिख रही है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

Back to top button