राशिफल

आज का राशिफल जानिए 6 नवंबर 2024: राशिफल हमारे साथ बुद्ध आदित्य योग मेष कन्या और तुला राशि वालों को दिलाएगा नई दिशा पड़ें अपना राशिफल :पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य

मेष- जोखिम भरा समय है। कोई रिस्‍क न लें। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति लगभग ठीक रहेगी। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ- जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। आपको भी उदर रोग से परेशानी हो सकती है। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी चलेगी। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन- शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति पहले से काफी बेहतर चल रही है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क- इन दिनों घर का तापमान बढ़ा हुआ है। रक्‍तचाप बढ़ सकता है। मन परेशान रहेगा। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। संतान पक्ष को लेकर भी थोड़ा मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम दिख रहा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह- गृहकलह के संकेत हैं। भौतिक सुख-संपदा में थोड़ी खलल पड़ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी अच्‍छी है। सीने में विकार न हो इसका ध्‍यान रखें। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

कन्‍या- घोर पराक्रमी बने रहेंगे। आपके द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता की ओर ले जाएगा। वाणी से थोड़ा कड़ी भाषा का प्रयोग करने से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बढ़िया दिख रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला- शारीरिक तापमान बढ़ा हुआ है। हालांकि स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति ठीक रहेगी। प्रेम और व्‍यापार भी आपका अच्‍छा दिख रहा है। निवेश करने से बचें। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक- स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ होगा। सरकारी तंत्र से न भिड़ें। सूर्यदेव को जल दें।

धनु- खर्च की अधिकता से मन परेशान रहेगा। काल्‍पनिक भय भी आपको परेशान करेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक रहेगा लेकिन सिर दर्द या नेत्र पीड़ा से परेशान हो सकते हैं। प्रेम-व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

मकर- आर्थिक मामले सुलझेंगे। भ्रामक समाचार की प्राप्ति होगी। रूका हुआ धन वापस मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम-व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ- कोर्ट-कचहरी में सफलता मिलने का संकेत है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम-व्‍यापार की स्थिति ठीक रहेगी। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

मीन- स्थिति अच्‍छी है। भाग्‍य पर अभी भरोसा न करें। कर्तव्‍य निभाते रहें। सूद समेत मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। मान-सम्‍मान के प्रति सचेत रहें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सही चल रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

Back to top button