बसना

बसना में ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता खम्हारपाली बनी विजेता

बसना द्वारा आयोजित ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता हाई स्कूल मैदान बसना में 27-10-2024 से 03-11-2024 तक आयोजित की गयी जिसमे 16 टीमों ने भाग लिया. जिसमें प्रथम पुरस्कार 11000 रूपये और रॉयल कप द्वितीय पुरस्कार 6000 रूपये और रॉयल कप. टूर्नामेंट का ख़िताबी मुकाबला खम्हारपाली और बैतारी के मध्य खेला गया.

जिसमें खम्हारपाली ने बैतारी को 8विकेट से हराकर रॉयल कप पर कब्ज़ा जमाया. टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि- अल्ताफ बाठी, मनेश गुप्ता अध्यक्षता- विजय धृतलहरे विशिष्ट अतिथि- एजाज दयाला, अनीश दयाला, चूड़ामणि साहू, मनोज नन्द, पंकज वधवा, निर्मल नाग, ब्रजेश यादव, खालिद दानी, साजिद धनानी फाइनल में मैन ऑफ़ द मैच – कुणाल साहू मेन ऑफ़ द सीरीज- कुणाल साहू
बेस्ट बैट्समैन- प्रमोद साहू बेस्ट बॉलर – अंकुश सेठ
बेस्ट फिल्डर- अजीत दास बेस्ट कीपर – सलीम दयाला रहे. समापन समारोह के मुख्य अतिथि – वृन्दावती सोमनाथ पांडे, विक्की अग्रवाल अध्यक्षता- शैलेन्द्र साहू
विशिष्ट अतिथि- रमेश नायक सरपंच खेमड़ा, महेंद्र अरोरा पार्षद, युधिष्ठिर साहू, मनोज नन्द, कमलेश चौधरी, सुनील साहू, मालिक राम पटेल, देवेंद्र भोई, अशफाक खान, मनोज गहरवाल, गोविंदा सचकपूर रहे.
इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में धीरेन्द्र साहू, अजीत दास, फरहान दयाला, आकिब कादरी, गजेंद्र साहू, सलीम दयाला, फहद दयाला, जतीन धृतलहरे, साफिन दयाला, फैजान, सार्थक, वसीम, मोसुफ़,जुबैर, रेहान भानु, मोहसिन, हितेश, हितेश, नितिन, टिकेश,चीकू का विशेष योगदान रहा.

Back to top button