बसना आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: दीपावली त्यौहार को देखते हुए,कच्ची महुवा शराब पर कार्रवाई,निर्माण सामग्री भी जप्त
680.00 बल्क लीटर हाथभट्ठी कच्ची महुआ शराब एवं 268 प्लास्टिक बोरियों में भरी हुई महुआ लाहन 11400किलोग्राम तथा सात सेट मदिरा निर्माण सामग्री जप्त *कुल कीमत 706000/-रूपये
महासमुंद/बसना: अवैध रूप से आसवित कच्ची शराब के सेवन से संभावित जनहानि को रोकने तथा आबकारी राजस्व की सुरक्षा बाबत् कलेक्टर महोदय के निर्देश के अनुक्रम एवं प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी महासमुंद के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी मण्डल सरायपाली के नेतृत्व में आबकारी विभाग द्वारा की जा रही सतत कार्रवाई के क्रम में दिनांक 28-10-2024 को जिला महासमुंद की सयुक्त टीम मे आबकारी वृत्त बसना सरायपाली, पिथौरा, बागबाहरा, एवं महासमुंद आंतरिक के द्वारा ग्राम (पठारिपाली) बेलडीह पठार सागुन भूतका में बेलडीही नाला के किनारे दो अलग अलग जगह में झाड़ियों में कुछ लोग शराब निर्माण करते दिखाई दिए जो आबकारी टीम को देख भागने लगे पीछा किया।
अंत में जंगल का फायदा उठा कर भागने में सफल रहें बाद तलासी ले जाने पर अलग अलग जगह पर छुपा कर रखा हुवा 268 प्लास्टिक बोरियो में भरी हुई महुवा लहान प्रत्येक में 50-50 किलो ग्राम कुल मात्रा 11400 किलो ग्राम तथा अलग अलग पात्र में भरी हुई 680-00 बल्क लीटर हाँथ भट्टी मदिरा बरामद कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2011 की धारा 34 (1) A, E, F, एवं 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया तथा आरोपीयों की पताशाजी की जा रही है.
उपरोक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक ह्रदय कुमार तिरपुड़े,दरसराम सोनी, मुकेश कुमार वर्मा, शिवशंकर नेताम, विकाश बढ़ेंद्र आरक्षक राजकिशोर पांडे,देवेश मांझी , एवं समस्त आबकारी स्टॉफ उपस्थित रहें