राशिफल

आज का राशिफल 29 अक्टूबर 2024: इस धनतेरस पर कौन-कौन सी राशियों पर होगी महालक्ष्मीदेवी की विशेष कृपा जानिए हमारे साथ:पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य

मेष- मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी। घर में कुछ उत्‍सव सा हो सकता है। प्रेम और स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापार सही चल रहा है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

वृषभ- यदि कुछ शुरुआत करना चाहते हैं। कुछ मन बनाया है आपने तो उसको लागू कर दें। खासकर व्‍यापारिक मामले में, अच्‍छा होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार की अच्‍छी स्थिति है। मां काली की अराधना करें।

मिथुन– धर्नाजन होगा। रुपए-पैसे में बढ़ोत्‍तरी होगी। कुटुम्‍बीजनों में वृद्धि हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापार अच्‍छा है। बस निवेश करने से बचें। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

कर्क- सितारों की तरह चमक रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति काफी सुधार की ओर है। अक्रामकता पर काबू रखें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी आपकी काफी अच्‍छी चल रही है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह- मन परेशान रहेगा। सिरदर्द-नेत्रपीड़ा परेशान करेगी आपको। संतान, व्‍यापार, प्रेम अच्‍छी स्थिति में है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

कन्‍या- रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। प्रेम, संतान और व्‍यापार की स्थिति बहुत बढ़िया है। प्रेम, संतान और व्‍यापार की स्थिति बहुत बढ़िया है। स्‍वास्‍थ्‍य भी पहले से काफी अच्‍छा है। सफेद वस्‍तु पास रखें।

तुला- कोर्ट-कचहरी में विजय, पिता के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, व्‍यापारिक लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। मां काली की अराधना करें।

वृश्चिक- यात्रा में लाभ, भाग्‍य साथ देगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। धार्मिक बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। लाल वस्‍तु पास रखें।

धनु- स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार लेकिन परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल हो सकती हैं। चोट लग सकती है। व्‍यापारिक स्थिति अच्‍छी है। प्रेम की भी स्थिति अच्‍छी है। भगवान शिव की अराधना करें। उनका जलाभिषेक करें। राहत मिलेगी।

मकर- व्‍यापारिक लाभ, प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात, स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, छुट्टी सा महसूस करेंगे। आनंददायक समय होगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

कुंभ- थोड़ा डिस्‍टर्बिंग सा रहेगा। शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे हालांकि कर नहीं पाएंगे। आपकी स्थिति अच्‍छी दिख रही है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। गणेश जी की अराधना करें।

मीन- अपनी बुद्ध‍ि पर भरोसा करें। मन जो कह रहा है उसे जरूर करें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। बाकी आपके स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार की अच्‍छी स्थिति दिख रही है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

Back to top button