बसना: गरीबों के राशन पर डाका, बरोली में गरीबों को नही मिला अक्टूबर माह का राशन,कलेक्टर से शिकायत
देशराज दास बसना: ग्राम पंचायत बरोली विकासखंड बसना में शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर सही समय में चावल वितरण नहीं किया जाता एवं सेल्समैन दधेसर यादव द्वारा भारी मात्रा में अनियमित की गई है जिसकी जांच पूर्व में अधिकारी द्वारा की गई है जिसमें सभी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई गरीबों को मुफ्त और कम दामों में राशन मुहैया कराने के लिए शासन शासकीय उचित मूल्य की दुकानें संचालित करती है।
लेकिन दुकान संचालक ही अगर गरीबों के राशन पर डाका मार दे तो बेचारे गरीब कहां जाये ये एक बड़ा सवाल है। मामला बसना विकासखंड के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति गढ़फुलझर अन्तर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान बरोली का जहां अक्टूबर माह के चावल सहित अन्य खाद्यान्न का वितरण ग्राम वासियों को चावल नहीं मिलने से भुखमरी की स्थिति बन गई है.
हितग्राहियों को चावल, शक्कर, चना नमक नही दिया है। जिसके कारण गरीब हितग्राहियों को घर में चावल नही होने के कारण भुखे मरने की नौबत आ गयी है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर महासमुंद,एसडीएम बसना एवं बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के पास किया गया है
मामले में ग्राम पंचायत बरोली ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा ही होता है सहकारी उचित मूल्य की दुकान में अभी तक चावल, शक्कर, चना नमक नही दिया है।
वही खाद्य निरीक्षक दिव्यांशु देवांगन को फ़ोन माध्यम से संपर्क किया गया परन्तु उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया