बसना: विकास खंड स्तरीय द्वितीय एवं तृतीय सोपान स्काउट व गाइड जॉंच व प्रशिक्षण शिविर गढ़फुलझर में शुभारंभ
वृंदावती पांड़े के मुख्य आतिथ्य व शीत गुप्ता के अध्यक्षता में शिविर प्रारंभ
बसना: भारत स्काउट्स एंड गाइड्स छत्तीसगढ़ की ओर से विकास खंड स्तरीय द्वितीय एवं तृतीय सोपान स्काउट व गाइड जॉंच प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वृंदावती सोमनाथ पांड़े के मुख्य आतिथ्य,शीत गुप्ता अध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संघ बसना के अध्यक्षता,जसविंदर सिंह जटाल,गढ़फुलझर के सरपंच श्रीमती सुशीला मलिक,जनपद सदस्य श्रीमती जलकुमारी बरिहा,भाजपा महासमुन्द के जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी,गढ़फुलझर भाजपा मंडल अध्यक्ष माधव साव,मण्डल महामंत्री नरेन्द्र साव,मण्डल महामंत्री प्रहल्लाद साहू,पूर्व अध्यक्ष स्काउट्स एवं गाइड्स संघ बसना जशवंत सिंह सलुजा,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़फुलझर के प्राचार्य श्यामलाल साहू, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संघ बसना के उपाध्यक्षगण विकास राजेश वाधवा,मोहित पटेल,कामेश बंजारा,डॉ.अरुणा अग्रवाल,श्रीमती मंजीत जशवंत सलूजा,श्रीमती लोचना गजेन्द्र के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया।
द्वितीय व तृतीय सोपान जॉंच व परीक्षण शिविर का उद्घाटन भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संघ बसना के अध्यक्ष शीत गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर संचालक गिरीश कुमार पाढ़ी द्वारा शिविर में आयोजित होने वाले गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।
अध्यक्ष शीत गुप्ता ने स्काउट्स एवं गाइड्स के उद्देश्यों को बारे में बताते हुए कहा कि यह व्यक्ति को आदर्श, नैतिक,सदाचार एवं अनुशासनशील जीवन जीने की सीख देता है।इस प्रशिक्षण का उद्देश्य नवयुवकों को अच्छे नागरिक बनाना होता है, इससे उनके सर्वांगीण विकास के लिए शारीरिक,बौद्धिक,शैक्षिक,तार्किक,आध्यात्मिक विकास के साथ अन्त:करण का विकास करना होता है, जिससे वे समाज के प्रति उत्तरदायित्व,देश प्रेम की भावना,सेवा कार्य को करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकें।
इसके तहत् स्काउट के आन्दोलन का ज्ञान,आधारभूत तत्व, नियम,प्रतिज्ञा,प्रार्थना,झण्डा गीत,यूनीफॉर्म,टोली विवरण,ध्वजारोहण की जानकारी,बी पी सिक्स,राष्ट्रगान,राष्ट्रीय गीत,दीक्षा संस्कार,गॉंठे,प्राथमिक चिकित्सा,अनुमान लगाना,कम्पास,दिशा ज्ञान,खोज के चिन्ह,सिटी व हाथ के संकेत,पायनियरिंग,पट्टियां व स्ट्रेचर,सिग्नैलिंग,दीक्षा संस्कार,गैजेट्स के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम,स्वास्थ्य जागरूकता एवं सेवा कार्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
शिविर संचालक गिरीश कुमार पाढ़ी ए.एल.टी स्काउट एवं श्रीमती कुसुम कोटक एच.डब्ल्यू.बी.गाइड ने बताया कि प्रथम दिवस की स्थिति में बसना विकास खंड के स्काउट्स में 155,गाइड्स में 177,स्काउटर गाइडर 23 कुल 355 हिस्सा ले रहे हैं।इस अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संघ बसना के विकास खंड सचिव डॉ.विवेकानंद दास,सहसचिव गजानंद भोई, वरिष्ठ स्काउटर पुनीत राम डड़सेना,कोषाध्यक्ष अनिल सिंह साव,जिला स्काउट्स प्रतिनिधि गिरीश गजेन्द्र,प्रेमचन्द साव,प्रशिक्षक दल में से शंकर सिंह सिदार,टेकलाल पटेल,हरिराम साव, गोकुल नायक,उपप्राचार्य मोहम्मद अलीम खान,जसवीर सिंह जटाल,सविता सुमन, उर्वशी नेताम,दिलीप बेहरा,सभी स्काउटर,गाइडर एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।यह जॉंच व प्रशिक्षण शिविर 24 से 27 अक्टूबर तक आयोजित होगा।